शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Tripti Dimri is famous as Laila in Kashmir
Last Modified: रविवार, 15 सितम्बर 2024 (14:48 IST)

कश्मीर में लैला के नाम से मशहूर है तृप्ति डिमरी, एक्ट्रेस बोलीं- यही असली सफलता होती है...

Tripti Dimri
Tripti Dimri : बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की फिल्म 'लैला मजनू' साल 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म से तृप्ति डिमरी ने डेब्यू किया था। उस वक्त यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई थी। हाल ही में इस फिल्म को दोबारा रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया। इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई।
 
हाल ही में तृप्ति डिमरी ने अपनी इस फिल्म को लेकर बातचीत की। तृप्ति डिमरी ने बताया, आज भी मैं अगर कभी कश्मीर जाती हूं, तो वहां के लोग मुझे लैला ही बुलाते हैं। फिल्म लैला मजनू की शूटिंग जम्मू-कश्मीर में हुई है। मैं खुश हूं कि लोग मेरे किरदार से आज भी इतना जुड़े हैं। मेरे लिए यही सफलता है। बॉक्स ऑफिस के नंबर से ज्यादा लोगों का प्यार काम करता है।
 
एक्ट्रेस ने कहा, जब लैला मजनू रिलीज हुई थी, तब मुझे लगा था कि यह तो जरूर हिट होगी। मैं बहुत नई थी, मुझे नहीं पता था कि इंडस्ट्री में काम कैसे होता है। मुझे लगा था कि मैं बड़ी स्टार बन जाऊंगी और लोग मुझे पहचानने लगेंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। 
 
उन्होंने कहा, फिल्म के छह साल बाद भी ऐसा एक भी दिन नहीं गया, जब मुझे उस फिल्म के लिए मैसेज नहीं आता है या मैं किसी से कहीं टकरा जाऊं, तो 'लैला मजनू' का जिक्र न हो। यही किसी फिल्म की असली सफलता होती है।
 
बता दें कि फिल्म 'एनिमल' में इंटिमेट सीन देने के बाद तृप्ति डिमरी की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है। इस फिल्म के बाद से उनके पास कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। वहज जल्द ही विक्की विद्या का वो वाला वीडियो, भूल भुलैया 3, आशिकी 3 और धड़क 3 में दिखेंगी। 
ये भी पढ़ें
प्रियंका चोपड़ा की मराठी फिल्म पाणी का टीजर रिलीज, जल संकट पर आधारित है कहानी