1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. south actress chitra passed away due to cardiac arrest at age of 56
Written By
Last Updated : शनिवार, 21 अगस्त 2021 (12:05 IST)

साउथ एक्ट्रेस चित्रा का निधन, 56 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट की वजह से ली अंतिम सांस

Photo - Twitter
मनोरंजन जगत से बीते कुछ महीनों से कई दुखद खबर सामने आ रही हैं। कई दिग्गज कलाकार इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। अब साउथ की मशहूर एक्ट्रेस चित्रा निधन का 56 साल की उम्र में निधन हो गया है।

 
बताया जा रहा है चित्रा को 21 अगस्‍त की सुबह कार्ड‍ियक अरेस्‍ट हुआ था, जिस कारण उनका निधन हो गया। चित्रा के निधन की खबर से एक बार फिर इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। 
 
चित्रा 80 के दशक की मशहूर एक्‍ट्रेस थीं। उन्होनें अपने तीन दशक के फिल्मी करियर में मलयालम और तमिल में 100 से अधिक फिल्मों में काम किया। वह इन दिनों तमिल सीरियल की शूटिंग में बिजी थीं। 
 
चित्रा ने अट्टाकलशम, कमिश्‍नर, पंचागनी, देवसुरम, अमरम, एकलव्‍यन, रुद्राक्षम और मिस्‍टर बटलर जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया हैं। मलयालम और तमिल के अलावा चित्रा ने अपने करियर में कन्‍नड़ और तेलुगू फिल्‍मों में भी काम किया। उन्‍होंने दो हिन्दी फिल्‍मों राजिया और एक नई पहेली में भी काम किया था। 
 
ये भी पढ़ें
मुंबई पुलिस ने पकड़ा हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट, एक्ट्रेस गिरफ्तार