गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. south actor dhanush plans to tamil remak of ayushmann khurana film andhadhun
Written By

आयुष्मान खुराना की इस हिट फिल्म का तमिल रीमेक बनाना चाहते हैं धनुष

Ayushmanm Khurana
साउथ स्टार धनुष यंग जनरेशन के यंग टैलेंटेड एक्टर्स में शुमार हैं। वह साउथ इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। धनुष ने आनंद एल राय के साथ रांझणा फिल्म में काम किया था जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी। 
 
धनुष, आयुष्मान खुराना की हिट फिल्म को तमिल में बनाना चाहते हैं। वे अंधाधुन को तमिल में बनाने की योजना बना रहे हैं। इसके लिए वह फिल्म के राइट्स खरीदने की प्रक्रिया में जुट गए हैं। धनुष ने कहा, यह एक शानदार फिल्म है, यह उन थ्रिलर्स फिल्मों में से हैं जिसे मैं तमिल में बनाना पंसद करूंगा।
 
हाल ही में धनुष की पहली हॉलीवुड फिल्म द एक्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म का निर्देशन केन स्कॉट ने किया है। फिल्म को लेकर धनुष ने बताया, फिल्म को लेकर मेरा अनुभव बहुत बढ़िया था। मुझे केन और को-स्टार्स का धन्यवाद करना चाहिए। मेरी इंग्लिश इतनी अच्छी नहीं है, लेकिन उन्होंने मुझे लेकर काफी धैर्य रखा और मेरी मदद की।
ये भी पढ़ें
शादी के बाद भी अपनी पूरी जिंदगी इस शख्स के साथ बिताना चाहती हैं सारा अली खान