मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sara ali khan spoke about her marriage plans says live with her mother even after marriage
Written By

शादी के बाद भी अपनी पूरी जिंदगी इस शख्स के साथ बिताना चाहती हैं सारा अली खान

शादी के बाद भी अपनी पूरी जिंदगी इस शख्स के साथ बिताना चाहती हैं सारा अली खान - sara ali khan spoke about her marriage plans says live with her mother even after marriage
सारा अली खान ने पिछले साल रिलीज फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसमें उनकी एक्टिंग की हर किसी ने सराहना की थी। सारा की दूसरी फिल्म सिम्बा भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी।
Photo : Instagram
एक इंटरव्यू के दौरान सारा ने बताया था कि वह अपनी मां अमृता सिंह के काफी करीब हैं। अब सारा ने अपनी शादी के बाद का प्लान बताया है। सारा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। सारा ने लिखा है, मेरा मां के साथ पूरी जिंदगी रहने का इरादा है। मैं उनसे जब ये बात कहती हूं तो वह परेशान हो जाती है क्योंकि उनके पास मेरी शादी की पूरी योजना है।
सारा ने लिखा वे मेरे साथ भी आ सकती है। नहीं, इसमें क्या समस्या है? मैं उनके साथ बाहर घूमना पसंद करती हूं और जब मुझसे थोड़े दिन के लिए भी दूर हो जाती हैं मैं उन्हें बहुत याद करती हूं।
Photo : Instagram
सारा इन दिनों इम्तियाज अली के निर्देशन में बन रही फिल्म में काम कर रही हैं। इसमें वह कार्तिक आर्यन के अपोजिट नजर आएंगी। यह फिल्म लव आज कल का सीक्वल है। इसके अलावा सारा कुली नंबर 1 के रीमेक में नजर आएंगी। इसका निर्देशन डेविड धवन करेंगे। बताया जा रहा है कि कुली नंबर 1 की शूटिंग बैंकॉक में होगी।
ये भी पढ़ें
पति और पत्नी का यह चुटकुला आपकी हंसी नहीं रूकने देगा : वापिस सो जा