गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. gulshan grover to be play a villain role in akshay kumar starrer sooryavanshi
Written By

'सूर्यवंशी' में हुई इस विलेन की एंट्री, अक्षय कुमार संग होगी खतरनाक जंग

'सूर्यवंशी' में हुई इस विलेन की एंट्री, अक्षय कुमार संग होगी खतरनाक जंग - gulshan grover to be play a villain role in akshay kumar starrer sooryavanshi
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म 'सूर्यवंशी' की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। फिल्म के सेट से अक्षय की खतरनाक स्टंट करते हुए कई तस्वीरें सामने आ चुकी है। इस फिल्म में अक्षय एक पुलिसवाले की भूमिका में होंगे और वह पहली बार रोहित शेट्टी के साथ काम कर रहे हैं।


इस फिल्म की घोषणा होने के बाद से ही यह काफी चर्चा में है। अब खबर आई है कि फिल्म में बॉलीवुड के बैड मैन गुलशन ग्रोवर विलेन की भूमिका में होंगे। साल 2020 में आने वाली फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग इस वक्त बैंकॉक में चल रही है। और इसी दौरान ये खुलासा हुआ कि सूर्यवंशी में जहां अक्षय कुमार हीरो के रूप में नजर आएंगे वहीं गुलशन ग्रोवर विलेन के किरदार में दिखाई देंगे। 
 
बताया जा रहा है कि गुलशन ने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। रोहित की फिल्म से जुड़कर गुलशन बेहद खुश हैं और उन्होंने कहा कि वह रोहित शेट्टी की फिल्मों के बहुत बड़े फैन हैं। अब तक उन्हें जितनी सफलता मिली है, यह वे डिजर्व करते हैं। वे अपनी फिल्में बनाते समय अपने परिवार और युवा दर्शकों को ध्यान में रखते हैं। 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में गुलशन ग्रोवर का कैरक्टर बिल्कुल अलग तरह का होगा। गुलशन ग्रोवर और अक्षय कुमार इससे पहले हेरा फेरी, इंटरनेशनल खिलाड़ी में साथ नजर आ चुके हैं। वहीं इस फिल्म में अक्षय कुमार के किरदार की बात की जाए तो वह एटीएस चीफ वीर सूर्यवंशी के किरदार में दिखाई देंगे। अक्षय कुमार के अपोजिट कैटरीना कैफ नज़र आएंगी जो फिल्म में उनकी पत्नी का रोल निभा रही हैं।
ये भी पढ़ें
सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा अपनी अगली फिल्म में निभाएंगे यह किरदार