मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sara ali khan and kartik aryan visit a mosque covering their face on celebrate ramzan eid 2019
Written By

मुंह छुपाकर अपने क्रश कार्तिक आर्यन संग ईद मनाने पहुंचीं सारा अली खान

मुंह छुपाकर अपने क्रश कार्तिक आर्यन संग ईद मनाने पहुंचीं सारा अली खान - sara ali khan and kartik aryan visit a mosque covering their face on celebrate ramzan eid 2019
केदारनाथ और सिम्बा की सक्सेस के बाद सारा अली खान इन दिनों अपने क्रश कार्तिक आर्यन के साथ इम्तियाज अली की अगली फिल्म 'लव आज कल' के सीक्वल की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म के अलावा सारा और कार्तिक अपनी बॉन्डिंग को लेकर भी छाए हुए हैं।


सारा और कार्तिक की जोड़ी को फैन्स एक साथ पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। जब से सारा ने करण जौहर के टॉक शो पर कहा है कि वह कार्तिक आर्यन को पसंद करती हैं, तब से ही यह जोड़ी चर्चा में रहती है। इन दोनों को अक्सर एक साथ भी देखा जाता है। 
 
पिछले दिनों जब देशभर में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा था तब सारा और कार्तिक भी इसे सेलिब्रेट करने चोरी छिपे बाहर निकले। खास बात यह है कि कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर करके इस बात की जानकारी दी है।

फोटो में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन एक मस्जिद के बाहर खड़े हुए नजर आए। इस फोटो में दोनों ने अपना मुंह ढका हआ है, इस वजह से इन्हें पहचान पाना मुश्किल हैस फोटो को पोस्ट करके कार्तिक ने लिखा, 'ईद मुबारक।' 
 
जानकारी के अनुसार, ये फोटो माहिम दरगाह, मुंबई की बताई जा रही है जहां ईद के मौके पर सारा और कार्तिक अपनी पहचान छुपाकर पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर ये फोटो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रही है।
ये भी पढ़ें
बीवियों की जलन जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी, पढ़ें चटपटा जोक