मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shahrukh khan next project to be romantic film with rajkumar hirani
Written By

राजकुमार हिरानी की फिल्म में रोमांस करते नजर आएंगे शाहरुख खान!

राजकुमार हिरानी की फिल्म में रोमांस करते नजर आएंगे शाहरुख खान! - shahrukh khan next project to be romantic film with rajkumar hirani
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की पिछली फिल्म 'जीरो' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी। इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख के फैंस को उनके अगले प्रोजक्ट का इंतजार है। ताजा रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख जल्द ही एक रोमांटिक फिल्म में नजर आ सकते हैं।


रिपोर्ट्स के मुताबिक राजकुमार हिरानी एक लव स्टोरी फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसमें रोमांस किंग शाहरुख खान बिल्कुल फिट बैठते हैं। हालांकि फिल्म के बारे में अभी खुलासा नहीं किया गया है। 
 
खबरों के अनुसार बीते कई दिनों से राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान के बीच कई सारी मीटिंग्स हुई जिसके बाद अब किंग खान ने करीब-करीब इस प्रोजेक्ट के लिए अपनी हामी भर दी है। कहा जा रहा है कि जल्द ही शाहरुख इस फिल्म को लेकर घोषणा कर सकते हैं।

कहा जा रहा है कि ये एक रोमांटिक फिल्म है जिसमें भरपूर इमोशन देखने को मिलेगा। राजकुमार हिरानी के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्माण खुद हिरानी ही करेंगे। 
 
फिल्म 'जीरो' की असफलता के बाद शाहरुख किसी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं और ऐसे में वो अपनी अगली फिल्म को लेकर हर तरह से सोच-विचार भी कर रहे हैं। पिछले दिनों चाइना में एक फंक्शन के दौरान शाहरुख ने अपनी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट जून में करने की बात कही थी।
ये भी पढ़ें
मुंह छुपाकर अपने क्रश कार्तिक आर्यन संग ईद मनाने पहुंचीं सारा अली खान