मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. akshay kumar starrer rowdy rathore to gets a sequel
Written By

फैंस के लिए खुशखबरी, अक्षय कुमार की इस सुपरहिट फिल्म का बनेगा सीक्वल!

फैंस के लिए खुशखबरी, अक्षय कुमार की इस सुपरहिट फिल्म का बनेगा सीक्वल! - akshay kumar starrer rowdy rathore to gets a sequel
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म 'सूर्यवंशी' की शूटिंग में बिजी है। अक्षय इस फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। अक्षय ने फिल्म 'राउडी राठौर' में अपने एक्शन और पुलिसिया अंदाज से सभी का दिल जीता था।


साल 2012 में रिलीज हुई अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब खबर है कि मेकर्स इस फिल्म के सीक्वल की तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर खासा चर्चाएं चल रही है। डायरेक्टर प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार की इस फिल्म का सीक्वल 7 साल बाद बनने जा रहा है।
 
खबरों के अनुसार फिल्म की सह-निर्माता शबीना खान ने बताया, हम अभी 'राउडी राठौर 2' की कहानी लिख रहे हैं और भगवान ने चाहा तो इस फिल्म में अक्षय कुमार ही लीड एक्टर होंगे। इस फिल्म का पहला पार्ट संजय लीला भंसाली और शबीना खान ने मिलकर प्रोड्यूस किया था।

शबीना ने कहा, टॉयलेट एक प्रेम कथा से लेकर पैडमैन तक, उनकी फिल्मों में कमाल की कॉमेडी होती है। वो किसी भी तरह का काम संभाल लेते हैं और फिल्म इंडस्ट्री के ऑल राउंडर भी हैं। फिल्म को लेकर जहां शबीना ने ज्यादा जानकारी नहीं दी वहीं रिपोर्ट में बताया गया कि इसकी शूटिंग अगले साल शुरू हो सकती है।
 
राउठी राठौर में अक्षय कुमार के डबल रोल थे। इस फिल्म में उनका एक किरदार पुलिसकर्मी था तो दूसरा एक ठग था। अक्षय कुमार फिल्म 'केसरी' के बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन के बाद 'सूर्यवंशी' और 'गुड न्यूज' पर काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
बेइज्जती और बीवी कब अच्छी लगती है : यह चुटकुला मजेदार है