मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shahid kapoor says i wanted to harm my self after heart break
Written By

दिल टूटने के बाद खुद को नुकसान पहुंचाना चाहता था : शाहिद कपूर

दिल टूटने के बाद खुद को नुकसान पहुंचाना चाहता था : शाहिद कपूर - shahid kapoor says i wanted to harm my self after heart break
शाहिद कपूर का कहना है कि वे भी उस दौर से गुजर चुके हैं, जब दिल टूटने के बाद वे खुद को नुकसान पहुंचाना चाहते थे। उनके लिए इन नकारात्मक भावनाओं से उबरने का एक तरीका यह था कि वे अपने काम में पूरी जान झोंक दें। अपनी हालिया फिल्म 'कबीर सिंह' में शाहिद ने एक सर्जन की भूमिका निभाई है, जो दिल टूटने के बाद खुद को नुकसान पहुंचाता है।


शाहिद ने बताया कि मैं भी उस दौर से गुजरा हूं, जब दिल टूटने के बाद मैं गहरे सदमे में था, खुद को नुकसान पहुंचाना चाहता था और हर वक्त सोच और चिंता में डूबा रहता था। 'कबीर सिंह' को हर किसी के जीवन का एक चरण बताते हुए अभिनेता ने कहा कि कुछ लोग जो सोचते हैं, उसे जाहिर कर देते हैं जबकि कुछ भावनाओं को अपने अंदर दबाए रहते हैं। 
 
शाहिद ने कहा कि अगर प्यार सच्चा होता है तो वहां गुस्सा भी उतना ही जोरदार हो सकता है। 'कबीर सिंह' एक ऐसा चरण है, जो हर किसी के जीवन में आता है और इसी वजह से मैं इस किरदार से जुड़ पाया। शाहिद ने कहा कि उन्होंने अपनी नकारात्मक भावनाओं को कहीं और लगाया।
 
उन्होंने कहा कि आपको हर किस्म की नकारात्मक भावनाओं को कोई और दिशा देनी होगी और इन्हें सकारात्मकता में बदलना होगा नहीं तो ये आपको गर्त में ले जाएंगी। दिल टूटना भी इन्हीं नकारात्मकताओं में से एक है। आपको इन्हें कहीं और इस्तेमाल करने की कला सीखनी होगी। अगर आप ऐसा नहीं कर सकते तो आप  'कबीर सिंह' बन जाएंगे। यह फिल्म 21 जून को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
दीपिका पादुकोण ने पूरी की 'छपाक' की शूटिंग, टीम के साथ शेयर की फोटो