गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. film chhapaak shooting wrap up deepika padukone share photo with whole team
Written By

दीपिका पादुकोण ने पूरी की 'छपाक' की शूटिंग, टीम के साथ शेयर की फोटो

Deepika Padukone
दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'छपाक' की शूटिंग खत्म हो गई है। इस बात की जानकारी दीपिका ने सोशल मीडिया पर दी। एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित ये फिल्म पहले दिन से ही चर्चा में बनी हुई है।
 
छपाक में दीपिका पादुकोण अपने करियर के सबसे चुनौतीपूर्ण रोल में दिखेंगी। दीपिका ने सोशल मीडिया पर लिखा, मेरे करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म की शूटिंग पूरी हुई। इस पोस्ट के साथ दीपिका पादुकोण ने एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें फिल्म के कास्ट और क्रू मेंबर्स यादगार लम्हे को हमेशा के लिए कैद करने के लिए पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।

दीपिका ने अपने किरदार के बारे में कहा था कि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण कहानी है और यह सच्ची घटना पर आधारित है, इसलिए उम्मीद करती हूं कि इससे अच्छी चीजें निकल कर आए। 
 
'छपाक' की डायरेक्टर मेघना गुलजार ने भी एक फोटो शेयर की है। जिसमें दीपिका पादुकोण इमोशनल होकर मेघना को गले लगाती नजर आ रही हैं। मेघना गुलजार ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'छपाक' की शूटिंग खत्म हुई। मालती और अमोल.. मैं तुम दोनों को खुद के साथ ले जा रही हूं। आपके भरोसे और फिल्म में खुद को ढालने के लिए शुक्रिया।
 
छपाक में पहली बार दीपिका और विक्रांत मैसी की जोड़ी बनी है। फिल्म में दीपिका पादुकोण लक्ष्मी का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी।