मंगलवार, 25 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sonu sood wife sonali meets with a car accident
Last Updated : मंगलवार, 25 मार्च 2025 (17:33 IST)

सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद सड़क हादसे में बाल-बाल बचीं, नागपुर अस्पताल में चल रहा इलाज

मुंबई-नागपुर हाईवे पर हादसे का शिकार हुई सोनाली सूद, सोनू सूद बोले- 'ओम साई राम, चमत्कारी बचाव'

सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद सड़क हादसे में बाल-बाल बचीं, नागपुर अस्पताल में चल रहा इलाज - sonu sood wife sonali meets with a car accident
(Photo: X)
बॉलीवुड अभिनेता और समाजसेवी सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद का मुंबई-नागपुर हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में बाल-बाल बचने की खबर सामने आई है। इस हादसे में सोनाली के साथ उनकी बहन और भांजा भी कार में सवार थे। बताया जा रहा है कि उनकी कार की टक्कर एक ट्रक से हो गई थी।
 
सूत्रों के मुताबिक, यह दुर्घटना सोमवार को हुई, जिसके बाद सोनाली और उनके भांजे को नागपुर के MAX अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि सोनाली की बहन को सिर्फ मामूली चोटें आई हैं और वे खतरे से बाहर हैं। जैसे ही सोनू सूद को इस घटना की खबर मिली, वे तुरंत नागपुर पहुंच गए।
 
इस पूरे मामले पर सोनू सूद ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, "वो अब ठीक हैं। ये किसी चमत्कार से कम नहीं था। ओम साई राम।"
 
यह पहली बार नहीं है जब सोनू सूद का नाम किसी सड़क दुर्घटना से जुड़ा हो। तीन साल पहले, उन्होंने पंजाब के मोगा में एक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह फंसे 19 वर्षीय लड़के की जान बचाई थी। यह हादसा एक फ्लाईओवर पर हुआ था, जहां सोनू सूद संयोगवश मौजूद थे।

 
जब उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त कार की हालत देखी, तो बिना वक्त गंवाए गाड़ी से बाहर निकलकर लड़के को बचाने में जुट गए। लेकिन कार के सेंट्रल लॉक ने बचाव कार्य को और मुश्किल बना दिया। काफी मशक्कत के बाद, आखिरकार वे लड़के को बाहर निकालने में सफल रहे और उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां समय पर इलाज मिलने से उसकी जान बच गई।
 
कोविड-19 महामारी के दौरान भी सोनू सूद ने जरूरतमंदों की मदद के लिए जो काम किए, वो आज भी लोगों की यादों में ताजा हैं।
 
फिलहाल, सोनू सूद अपनी पत्नी के साथ नागपुर में मौजूद हैं और उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए हैं। फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।