गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sonu Sood Announces film Fateh Tickets At 99 rs On Day 1 Donate Entire Profit To Charity
Last Modified: बुधवार, 8 जनवरी 2025 (16:47 IST)

पहले दिन महज इतने रुपए होगा फतेह का टिकट प्राइज, सोनू सूद बोले- आम आदमी के लिए बनाई गई फिल्म

पहले दिन महज इतने रुपए होगा फतेह का टिकट प्राइज, सोनू सूद बोले- आम आदमी के लिए बनाई गई फिल्म - Sonu Sood Announces film Fateh Tickets At 99 rs On Day 1 Donate Entire Profit To Charity
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म से सोनू सूद निर्देशन के क्षेत्र में भी कदम रखने जा रहे हैं। फिल्म में सोनू सूद का धाकड़ एक्शन अवतार देखने को मिलने वाला है। 'फतेह' में सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडिस नजर आएंगी।
 
वहीं अब सोनू सूद ने घोषणा की है कि उनकी फिल्म 'फतेह' के पहले दिन के टिकट की कीमत सिर्फ़ 99 रुपए होगी। सोनू सूद ने कहा, 2020 में, जब हम कोविड की चपेट में आए, तो मदद के लिए मेरे पास आने वाले कई लोग साइबर क्राइम के शिकार थे। वे धोखाधड़ी से जूझ रहे थे, और उनके खातों से पैसे निकल गए थे। यह मेरे दिल को छू गया, और मैं आम आदमी की कहानी बताना चाहता था। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

उन्होंने कहा, फ़तेह आम आदमी के लिए बनाई गई फिल्म है, और मैं चाहता था कि यह पूरे भारत में सबसे सुलभ तरीके से सभी तक पहुंचे। इसलिए हमने पहले दिन के लिए टिकटों की कीमत सिर्फ़ 99 रुपए रखने का फैसला किया है। इसके अलावा, मैं लोगों को वापस देने के अपने तरीके के रूप में फ़िल्म से होने वाला पूरा मुनाफ़ा दान में दूंगा।
 
सोनू सूद निर्देशित और लिखित फतेह, हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर है। शक्ति सागर प्रोडक्शंस की सोनाली सूद, ज़ी स्टूडियो के उमेश केआर बंसल और अजय धामा सह-निर्मित, 'फतेह' साइबर अपराध के खिलाफ लड़ाई की एक मनोरंजक कहानी है। इस फिल्म में सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडिस, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
मजा आ जाएगा यह नया चुटकुला पढ़कर: जब वॉचमैन के साथ देखी दूसरे की बीवी ने फिल्म, तो ऐसा था दोस्त का रिएक्शन