गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Robbery at Poonam Dhillons house Painter arrested for stealing diamond jewellery and cash
Last Updated : बुधवार, 8 जनवरी 2025 (15:34 IST)

पूनम ढिल्लों के घर हुई लाखों की चोरी, डायमंड ईयररिंग्स और अमेरिकी डॉलर पर पेंटर ने हाथ किया साफ

पूनम ढिल्लों के घर हुई लाखों की चोरी, डायमंड ईयररिंग्स और अमेरिकी डॉलर पर पेंटर ने हाथ किया साफ - Robbery at Poonam Dhillons house Painter arrested for stealing diamond jewellery and cash
बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। एक्ट्रेस के मुंबई के खार स्थित घर में लाखों की चोरी हो गई है। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूनम ढिल्लों के घर चोरी रंगाई-पताई का काम करने वाले शख्स ने की थी। 
 
इस मामले में पुलिस ने समीर अंसारी को गिरफ्तार किया है। खबरों के अनुसार पुलिस ने पूनम ढिल्लों के खार पश्चिम में स्थित घर से 1 लाख रुपए की कीमत की हीरे की ईयरिंग्स, 35 हजार रुपए नकद और 500 अमेरिकी डॉलर चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 
 
पूनम ढिल्लों जुहू में रहती हैं, जबकि उनका बेटा अनमोल खार स्थित आवास में रहता है। पूनम कभी-कभी खार स्थित घर पर भी रुकती हैं। जांच-पड़ताल में पता चला है कि समीर अंसारी 28 दिसंबर से 5 जनवरी तक पूनम ढिल्लों के घर पर था। वो फ्लैट में पेटिंग करने वाली टीम में शामिल था। 
 
काम करने के दौरान उसे अलमारी खुली दिखी, जिसमें कीमती सामान रखे थे। आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। इस चोरी का पता तब चला, जब पूनम ढिल्लों का बेटा अनमोल 5 जनवरी को दुबई से लौटा। उन्होंने अलमारी में सामान की जांच की तो पाया कि कीमती सामान गायब है। 
 
अनमोल ने चोरी की पुष्टि करने के लिए अपनी मां से संपर्क किया। घर में काम करने वाली नौकरानी से बात करने के बाद एक्ट्रेस के मैनेजर ने खार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सभी पेंटर्स को पूछताछ के लिए बुलाया गया। इसी दौरान समीर अंसारी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें
विजय खन्ना से लेकर देवा तक, भारतीय सिनेमा के आइकॉनिक पुलिस किरदारों की कहानी