मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Manoj Muntashir threatens Akshay Kumar starrer Sky Force makers over song credit
Last Modified: बुधवार, 8 जनवरी 2025 (11:45 IST)

रिलीज से पहले विवादों में घिरी अक्षय कुमार की स्काई फोर्स, मनोज मुंतशिर ने दी लीगल एक्शन की धमकी

Film Sky Force
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म 'स्काई फोर्स' में नजर आने वाले हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। वहीं अब फिल्म का नया गाना रिलीज होने के लिए तैयार है। इस गाने का टीजर रिलीज हो चुका है। 
 
गाने के टीजर रिलीज के बाद गीतकार मनोज मुंतशिर ने फिल्म के मेकर्स को लीगल एक्शन की धमकी दी है। दरअसल, फिल्म 'स्काई फोर्स' के मेकर्स ने 'माये' गाना लिखने का क्रेडिट मनोज मुंतशिर को नहीं दिया जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की है। 
 
हाल ही में जारी टीजर में तनिष्क बागची और बी प्रॉक को क्रेडिट दिया गया है। इसे देखकर मनोज मुंतशिर भड़क गए हैं। मनोज मुंतशिर ने पोस्ट को जियो स्टूडियोज, मैडॉक फिल्म्स और सारेगामा ग्लोबल वालों को टैग करते हुए लिखा, 'यह गाना न सिर्फ गाया और कंपोज किया गया है। बल्कि किसी ऐसे शख्स ने लिखा है, जिसने अपना पूरा खून-पसीना एक कर दिया है।'
 
उन्होंने लिखा, ओपनिंग क्रेडिट से राइटर का नाम ही हटा देना गलत है। जो कि इस काम और बिरादरी को लेकर डिसरिस्पेक्ट दिखाता है। अगर इसे तुरंत सही नहीं किया जाता, साथ ही उस गाने से भी जो जल्द रिलीज किया जाने वाला है, तो मैं इस गाने से अपनी आवाज वापस ले लूंगा और सुनिश्चित करूंगा कि मेरी आवाज देश के कानून के सामने आए। शर्म की बात है।
 
बता दें कि फिल्म 'स्काई फोर्स' का निर्देशन संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने ‍किया है। फिल्म को दिनेश विजान, ज्योति देशपांडे और अमर कौशिक ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ वीर पहाड़िया, सारा अली खान, निमरत कौर और शरद केलकर भी नजर आएंगे। 'स्काई फोर्स' 24 जनवरी 2025 को रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
बस ड्राइवर के बेटे हैं कन्नड़ स्टार यश, नाम बदलने से चमकी किस्मत