बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. south star ajith kumars car crashes At 180 km h during racing practice
Last Modified: बुधवार, 8 जनवरी 2025 (10:38 IST)

अजित कुमार की कार का भयानक एक्सीडेंट, रेसिंग प्रैक्टिस के दौरान हुआ हादसा

Ajith Kumar
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अजित कुमार की कार का दुबई में खतरनाक एक्सीडेंट हो गया है। यह हादसा कार रेसिंग की प्रैक्टिस के दौरान हुआ। अजित कुमार दुबई में होने वाली 24 घंटे की रेस में भाग लेने पहुंचे थे। इस रेस का नाम 24H दुबई 2025 है। 
 
रेस की प्रैक्टिस के दौरान अजित कुमार की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि इस हादसे में अजित कुमार बिल्कुल ठीक हैउन्हें कोई चोट नहीं आई है। इस भयानक हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अजित कुमार 180 kmph की स्पीड पर कार चलाते दिख रहे हैं। 
 
खबरों के अनुसार 53 वर्षीय अजित कुमार रेस के लिए 6 घंटे की रेसिंग प्रैक्टिस कर रहे थे। जब प्रैक्टिस सेशन खत्म होने वाला था अजित का पोर्श कार से अचानक कंट्रोल खो दिया। इसके बाद कार बैरियर से टकराई और सात बार घूमी। इसके बाद वह बैरियर से टकरा गई। अजित कुमार को तुरंत की कार से बाहर निकाला गया।
 
इस हादसे पर अजित कुमार की टीम ने कहा, हां, वो बाल-बाल बच गए। प्रैक्टिस रंन के दौरान उनकी रेस कार की टक्कर दोपहर तकरीबन 12.45 पर बैरियर से हुई थी। वहां मौजूद सिक्योरिटी टीम ने तुरंत उनकी मदद की। अजित दूसरी कार में शिफ्ट हो गए थे, क्योंकि ये टूट गई थी। उन्होंने आगे अपनी प्रैक्टिस जारी रखी। 
 
बता दें, अजित रेसिंग टीम के मालिक भी हैं। उनकी टीम का नाम अजित कुमार रेसिंगहै। वो अपने साथियों मैथ्यू डेट्री, फैबियन डफीक्स और कैमरन मैकलियोड के साथ पोर्श 992 क्लास में भी भाग लेंगे।
ये भी पढ़ें
सेना में काम करना चाहती थीं नंदा, बतौर बाल कलाकार शुरू किया करियर