अमन देवगन-राशा थडानी की आजाद का ट्रेलर रिलीज, बागी बने दिखे अजय देवगन
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की अगली फिल्म 'आजाद' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म से रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जो आजादी से पहले की कहानी को दिखाता है।
ट्रेलर की शुरुआत एक काले घोड़े से होती है, जो फिल्म का अहम किरदार है। इस घोड़े के नाम पर ही फिल्म का टाइटल 'आजाद' रखा गया है। आजाद की खूबसूरती और कद-काठी देख हर कोई दंग रह जाता है। फिल्म में अजय देवगन एक बागी के किरदार में हैं। वहीं अमन देवगन भी एक डकैत बने हैं।
वहीं राशा थडानी ने एक अमीर लड़की का किरदार निभाया है। ट्रेलर में अजय देवगन अंग्रेजों और जमींदारों के खिलाफ बागी बनकर लड़ते नजर आ रहे हैं। अजय देवगन जमीदारों के आतंक से लोगों को आजाद कराते दिख रहे हैं। फिल्म में डायना पैंटी का भी कैमियो है।
फिल्म 'आजाद' का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है। वहीं रोनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर ने इसे प्रोड्यूसर और अभिषेक नय्यर और अभिषेक कपूर को-प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।