गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. happy birthday oscar winning composer ar rahman think about suicide
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : शनिवार, 6 जनवरी 2024 (11:28 IST)

25 साल की उम्र में एआर रहमान को आते थे खुदकुशी के ख्याल

एआर रहमान का पूरा नाम अल्लाह रक्खा रहमान है

happy birthday oscar winning composer ar rahman think about suicide - happy birthday oscar winning composer ar rahman think about suicide
  • एआर रहमान का बचपन बेहद गरीबी में बीता है
  • रहमान 6 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके है
  • रहमान ने 2 ऑस्कर अवॉर्ड भी जीते हैं
AR Rahman Birthday: मशहूर संगीतकार एआर रहमान 6 जनवरी को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। रहमान का जन्म चेन्नई में हुआ था। उनका पूरा नाम अल्लाह रक्खा रहमान है। एआर रहमान का बचपन बेहद गरीबी में बीता है। उनके जीवन में एक समय ऐसा भी था, जब वे खुद को असफल मानते थे और लगभग हर दिन खुदकुशी के बारे में सोचा करते थे।

इस बात का खुलासा एआर रहमान की बॉयोग्राफी 'नोट्स ऑफ ए ड्रीम : द ऑथराइज्ड बॉयोग्राफी ऑफ एआर रहमान' में हुआ है। इस किताब में एआर रहमान ने अपने मुश्किल दिनों और अन्य घटनाओं के बारे में बताया है। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ARR (@arrahman)

एआर रहमान ने बताया कि 25 साल तक मैं खुदकुशी करने के बारे में सोचता था। हम में से ज्यादातर महसूस करते हैं कि यह अच्छा नहीं है, क्योंकि मेरे पिता का इंतकाल हो गया था तो एक तरह का खालीपन था... कई सारी चीजें हो रही थीं। लेकिन इन सब चीजों ने मुझे और अधिक निडर बना दिया। मौत निश्चित है। जो भी चीज बनी है उसके इस्तेमाल की अंतिम तिथि निर्धारित है तो किसी चीज से क्या डरना? 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ARR (@arrahman)

बता दें कि एआर रहमान को अब तक छह राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, दो ऑस्कर पुरस्कार, दो ग्रैमी पुरस्कार, एक गोल्डन ग्लोब पुरस्कार, 15 फिल्मफेयर पुरस्कार और दक्षिण भारतीय फिल्मों के लिए 17 साउथ फिल्म फेयर पुरस्कार मिल चुके हैं। एआर रहमान का चेन्नई में अपना खुद का म्यूजिक स्टूडियो है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'मेरी क्रिसमस' में शानदार प्रदर्शन के लिए विजय सेतुपति ने की कैटरीना कैफ की तारीफ