• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Aamir Khan liked son Junaid Khans film Loveyapa said it is fun and entertaining
Last Modified: सोमवार, 6 जनवरी 2025 (15:10 IST)

आमिर खान को पसंद आई बेटे जुनैद खान की फिल्म लवयापा, बोले- मजेदार और एंटरटेनिंग

आमिर खान को पसंद आई बेटे जुनैद खान की फिल्म लवयापा, बोले- मजेदार और एंटरटेनिंग - Aamir Khan liked son Junaid Khans film Loveyapa said it is fun and entertaining
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर फिल्म 'लवयापा' से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रहे है। हाल ही में इस फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज किया गया है, जिसे लोग पसंद कर रहे हैं। वहीं आमिर खान और उनके बेटे जुनैद खान को हाल ही में पृथ्वी थिएटर में स्पॉट किया गया। 
 
फिल्म लवयापा के बारे में बात करते हुए जुनैद खान ने कहा, मैं बहुत एक्साइटेड हूं। यह एक बहुत ही एक्साइटिंग फिल्म है। मेरे लिए यह रोल बिल्कुल नया है, 'महाराज' से काफी अलग इसलिए मेरे लिए एक एक्टर के तौर पर चैलेंजिंग भी है। और हां, यह मेरी पहली थिएट्रिकल रिलीज है।
 
आमिर खान ने फिल्म लवयापा पर अपनी पहली राय बताते हुए कहा, मैंने इसका रफ कट देखा है और सच कहूं तो मुझे ये फिल्म काफी पसंद आई। ये बहुत मजेदार और एंटरटेनिंग है। आजकल हमारी जिंदगी मोबाइल फोन्स की वजह से काफी बदल गई है,और उससे जुड़ी जो मजेदार बातें होती हैं, वो इसमें दिखाई गई है। 
 
उन्होंने कहा, सभी एक्टर्स ने बढ़िया काम किया है। जब मैंने फिल्म देखी और खुशी को स्क्रीन पर देखा, तो ऐसा लगा जैसे मैं श्रीदेवी को देख रहा हूं। वही एनर्जी, वही फील स्क्रीन पर झलक रही थी। मैं खुद श्रीदेवी का बहुत बड़ा फैन हूं।
 
'लवयापा' मॉडर्न रोमांस की दुनिया में बसी एक दिल छू लेने वाली कहानी है, जो शानदार परफॉर्मेंस, जोशीले म्यूजिक और खूबसूरत विजुअल्स से सजी हुई है। प्यार के हर रंग को सेलिब्रेट करती 'लवयापा' हर उम्र के दर्शकों से जुड़ने का वादा करती है। यह फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होगी।