गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sonu Sood praised Jacqueline Fernandez called her the most honest and hardworking co star
Last Modified: बुधवार, 8 जनवरी 2025 (14:24 IST)

सोनू सूद ने की जैकलीन फर्नांडिस की तारीफ, बताया सबसे ईमानदार और मेहनती सह-कलाकार

सोनू सूद ने की जैकलीन फर्नांडिस की तारीफ, बताया सबसे ईमानदार और मेहनती सह-कलाकार - Sonu Sood praised Jacqueline Fernandez called her the most honest and hardworking co star
अपने सच्चे काम और परोपकार के लिए मशहूर अभिनेता सोनू सूद जल्द ही फिल्म 'फतेह' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस नजर आने वाली हैं। हाल ही में सोनू सूद ने अपनी सह-कलाकार जैकलीन फर्नांडिस की जमकर तारीफ की। 
 
सोनू सूद ने जैकलीन को 'सबसे अच्छी लड़कियों में से एक' बताया, जिनके साथ उन्होंने अब तक काम किया है। एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने उनकी प्रोफेशनलिज्म और डाउन-टू-अर्थ नेचर की सराहना की।
 
सोनू ने कहा, जैकलीन उन सबसे अच्छी लड़कियों में से एक हैं जिनसे मैं मिला हूं। मेरे पूरे करियर में उनके साथ काम करना सबसे आसान रहा है। वह समय पर सेट पर आती हैं, चाहे उन्हें वैनिटी वैन मिले या नहीं। उन्होंने जैकलीन की सेट पर समर्पण और विनम्रता पर जोर दिया।
 
फतेह की शूटिंग के दौरान अमृतसर में हुई एक घटना को याद करते हुए सोनू ने बताया कि जैकलीन की जमीन से जुड़ी शख्सियत किस तरह सामने आई। उन्होंने कहा, मुझे याद है कि हम अमृतसर में शूटिंग कर रहे थे... बाजार एक टिपिकल, व्यस्त पंजाबी बाजार था। एक चेज़ सीक्वेंस चल रहा था, और वह वहां शांति से एक कोने में स्टूल पर बैठी थीं, स्कूल के बच्चों से बातें कर रही थीं। 
 
उन्होंने कहा, जब एक टीम मेंबर ने पूछा कि क्या उन्हें कुछ चाहिए, तो उन्होंने कहा, 'नहीं, मैं ठीक हूं।' वह वहीं बैठी रहीं, वैनिटी वैन में जाने की जिद नहीं की। वहां वैन खड़ी करने की भी जगह नहीं थी, और भले ही उनका शॉट तैयार नहीं था, उन्होंने दो घंटे तक इंतजार किया और कहा, 'आप लोग आगे बढ़िए।'
 
जैकलीन के इस रवैये की तारीफ करते हुए सोनू ने कहा, 'मुझे लगता है कि वह एक बहुत अच्छी आत्मा हैं।' सोनू और जैकलीन जल्द ही फतेह में नजर आएंगे, जो एक बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर है और 10 जनवरी 2025 को रिलीज होगी। यह फिल्म जैकलीन के आकर्षण और सोनू के बड़े पर्दे की शानदार शख्सियत को एक साथ लेकर आएगी, जिसमें न्याय और बदले की एक रोमांचक कहानी दिखाई जाएगी। 
ये भी पढ़ें
रामायण : द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा इस ‍दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक