बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sonu sood fanwalked barefoot from hyderabad to mumbai to meet him
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 जून 2021 (15:03 IST)

सोनू सूद का जबरा फैन, एक्टर से मिलने हैदराबाद से नंगे पैर पहुंचा मुंबई

सोनू सूद का जबरा फैन, एक्टर से मिलने हैदराबाद से नंगे पैर पहुंचा मुंबई - sonu sood fanwalked barefoot from hyderabad to mumbai to meet him
कोरोना काल में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लोगों के मसीहा बनकर सामने आए हैं। उन्होंने देशभर के लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। इन नेक कामों की वजह से सोनू सूद की फैन फॉलोइंग में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है।

 
हाल ही में सोनू सूद का एक फैन उनसे मिलने हैदराबाद से नंगे पैर चलकर मुंबई पहुंच गया। सोनू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस फैन की तस्वीर शेयर की है। सोनू सूद के इस जबरा फैन का नाम वेंकटेश है। 
 
तस्वीर शेयर करते हुए फोटो शेयर करते हुए सोनू सूद ने लिखा, 'वेंकटेश, मुझसे मिलने के लिए ये लड़का नंगे पैर हैदराबाद से मुंबई आया है। हालांकि उसके यहां तक पहुंचने के लिए ट्रांसपोर्टेशन का इंतजाम कर दिया था। वह वास्तव में प्रेरणादायक हैं। मैं इसका आभारी हूं। हालांकि, मैं किसी को नहीं कहूंगा कि वे ऐसा कदम उठाएं।
 
बता दें‍ कि सोनू सूद ने हाल ही में बताया कि वह देशभर में करीब 15 से 18 ऑक्‍सीजन प्लांट लगवाएंगे। वह इसकी शुरुआत कुरनूल और नेल्लोर से करेंगे। इसके अलावा वह तमिलनाडु, पंजाब, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश और कई अन्य राज्यों में भी प्‍लांट स्‍थापित करवाने जा रहे हैं।
 
ये भी पढ़ें
पर्दे पर बड़ा धमाका करेंगे सलमान खान, साउथ की इन फिल्मों के हिन्दी रीमेक में आ सकते हैं नजर