शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan may announce two new upcoming movie remake of ravi tejas khiladi and vijays master
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 जून 2021 (15:24 IST)

पर्दे पर बड़ा धमाका करेंगे सलमान खान, साउथ की इन फिल्मों के हिन्दी रीमेक में आ सकते हैं नजर

पर्दे पर बड़ा धमाका करेंगे सलमान खान, साउथ की इन फिल्मों के हिन्दी रीमेक में आ सकते हैं नजर - salman khan may announce two new upcoming movie remake of ravi tejas khiladi and vijays master
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने इस साल ईद पर अपनी फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' रिलीज करके फैंस को तोहफा दिया था। इस फिल्म को मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला था। 'राधे' के बाद अब सलमान के फैंस उनकी अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।

 
ताजा खबरों की माने तो सलमान खान जल्द ही अपनी दो बिग बजट फिल्मों का ऐलान कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि सलमान खान थालापति विजय की तमिल फिल्म 'मास्टर' की हिंदी रीमेक पर काम कर रहे हैं। यह फिल्म इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई थी और दर्शकों ने इसे बहुत पसंद किया। 
 
सलमान खान 'मास्टर' को देखने के बाद से ही इसके हिन्दी रीमेक को लेकर एक्साइटेड हैं और इसे करने के लिए तैयार हैं। अगर सबकुछ ठीक रहा तो भाईजान पर्दे पर 'मास्टर' के रोल में नजर आ सकते हैं। 
 
वहीं खबरें हैं कि एक बड़े स्टूडियो के तहत सलमान खान एक्शन थ्रिलर फिल्म करेंगे। इसके अलावा सलमान के पास मनीष शर्मा की टाइगर 3, फरहाद सामजी की कभी ईद कभी दिवाली, साजिद नाडियाडवाला की किक 2 जैसी फिल्में भी है। बताया जा रहा है कि सलमान खान ने रवि तेजा की फिल्‍म 'खिलाड़ी' के राइट्स भी खरीद लिए हैं। वह इसे हिंदी में रीमेक करने की तैयारी कर रहे हैं। 
 
ये भी पढ़ें
उर्वशी रौटेला का दर्दनाक वीडियो आया सामने, एक्ट्रेस के पेट पर ताबड़तोड़ मुक्के मारता नजर आया शख्स