बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. urvashi rautela video of getting punched by man in boxing ring
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 11 जून 2021 (15:49 IST)

उर्वशी रौटेला का दर्दनाक वीडियो आया सामने, एक्ट्रेस के पेट पर ताबड़तोड़ मुक्के मारता नजर आया शख्स

उर्वशी रौटेला का दर्दनाक वीडियो आया सामने, एक्ट्रेस के पेट पर ताबड़तोड़ मुक्के मारता नजर आया शख्स - urvashi rautela video of getting punched by man in boxing ring
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौटेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह फैंस के साथ अक्सर अपने ग्लैमरस फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उर्वशी ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर फैंस हैरान है।

 
इस वीडियो उर्वशी रौटेला बॉक्सिंग रिंग में दिखाई दे रही हैं। बॉक्सिंग रिंग में वो ग्लव्स पहने और हाथ ऊपर किए दिखाई दे रही हैं। उर्वशी के सामने खड़ा एक शख्स उनके पेट पर लगातार घूंसे बरसाते हुए दिखाई दे रहा है। 
 
वीडियो में मुक्के खाते हुए एक्ट्रेस की हालत खराब होती दिखाई दे रही है और बाद में उनकी चीख भी निकल जाती है। कई घूंसे मारने के बाद वह शख्स एक्ट्रेस के सामने से हट जाता है और उर्वशी हंसकर अपना पेट पकड़ लेती हैं।
 
उर्वशी ने इस वीडियो के कैप्शन में इस बात का खुलासा किया है कि वह इतना दर्द क्यों बर्दाशत कर रही हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'बिना दर्द के कुछ नहीं मिलता। उसने मुझे पेट में मुक्के मारे, मार खाना मेरी एक्शन फिल्म का हिस्सा है। उसके मुक्के को सहन कर रही हूं।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौटेला हाल ही में म्यूजिक वीडियो 'डूब गए' में नजर आईं। वह जल्द ही द ब्लैक रोज, थ्रितुत्तु पयाले 2 और वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' में नजर आने वाली हैं। 
 
ये भी पढ़ें
इस वजह से अविका गोर ने ठुकराई 3 फेयरनेस क्रीम की एड