बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. soni razdan reaction on rhea chakraborty mobbed by media
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 सितम्बर 2020 (14:51 IST)

मीडियाकर्मियों ने की रिया चक्रवर्ती के साथ धक्का-मुक्की तो भड़कीं सोनी राजदान, कही यह बात

मीडियाकर्मियों ने की रिया चक्रवर्ती के साथ धक्का-मुक्की तो भड़कीं सोनी राजदान, कही यह बात - soni razdan reaction on rhea chakraborty mobbed by media
सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच इन दिनों सीबीआई कर रही हैं। वहीं इस केस में ड्रग कनेक्शन सामने आने के बाद एनसीबी भी सुशांत की गर्लफ्रेंड से लगातार पूछताछ कर रही है। एनसीबी ने रिया को समन जारी किया था, जिसके बाद एक्ट्रेस बीते दिन अपने घर से एनसीबी के दफ्तर के लिए निकलीं। वहां पहुंचते ही मीडियाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया।

 
इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। मीडियाकर्मियों के इस व्यवहार पर बॉलीवुड से खूब रिएक्शन आ रहे हैं। अब हाल ही में आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने मीडिया के इस व्यवहार पर अपनी नाराजगी जताई है।
 
सोनी राजदान ने एक्ट्रेस मिनी माथुर के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'बिल्कुल सही। सुशांत के बारे में जो भी गुस्से में है कि उसे उत्पीड़ित किया गया था, उन्हें, सवाल का जवाब देने की जरूरत है। क्या यह बहुत बुरा नहीं है? और सब किस वजह से? एक व्यक्ति के लिए न्याय पाने की इच्छा, दूसरे के लिए अन्याय का कारण नहीं बन सकता। भले ही वह दोषी साबित क्यों ना हो।'
 
सोनी राजदान के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि रविवार को रिया चक्रवर्ती मुंबई पुलिस के साथ एनसीबी दफ्तर पहुंचीं थी। रिया जब गाड़ी से उतरकर एनसीबी दफ्तर जा रही थीं तब वह रिपोर्ट्स की भीड़ में फंस गई थीं। वहीं पुलिस सभी को दूर करने की कोशिश कर रही थी।
 
ये भी पढ़ें
कैंसर के इलाज के बीच काम पर लौटेंगे संजय दत्त, 'शमशेरा' की शूटिंग करेंगे पूरी