बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sanjay dutt is returning to shooting for shamshera
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 सितम्बर 2020 (14:53 IST)

कैंसर के इलाज के बीच काम पर लौटेंगे संजय दत्त, 'शमशेरा' की शूटिंग करेंगे पूरी

कैंसर के इलाज के बीच काम पर लौटेंगे संजय दत्त, 'शमशेरा' की शूटिंग करेंगे पूरी - sanjay dutt is returning to shooting for shamshera
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त लंग कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं। अगस्त महीने में संजय दत्त के कैंसर से पीड़ित होने की खबर सामने आई थी। इसी के बाद ही उन्होंने अपना इलाज शुरू करवा दिया है। बताया जा रहा है कि एक्टर के इलाज का एक चरण पूरा हो गया है। 

 
फिलहाल संजय दत्त का लंबा इलाज बाकी है। पहले चरण के पूरा होने के बाद ट्रीटमेंट का दूसरा चरण भी शुरू होने वाला है। लेकिन इसके बीच संजय दत्त के पास लंबा ब्रेक है। ऐसे में उन्होंने आराम करने की बजाए अपनी शूटिंग का काम खत्म करने का फैसला लिया है। 
 
माना जा रहा है कि संजय दत्त इलाज के साथ अपनी फिल्मों का बकाया काम भी तेजी से खत्म करेंगे। इसकी शुरुआत शमशेरा से हो गई है। सितंबर के दूसरे वीक में संजय दत्त अपने ट्रीटमेंट का दूसरा चरण शुरू करने वाले हैं। 
 
अपने इलाज के साथ संजय दत्त शमशेरा की शूटिंग पर भी लौट आए हैं। थेरेपी सेशन के बाद संजय दत्त को काफी आराम है। शमशेरा यशराज फिल्म की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है। संजय दत्त के साथ इसमें रणबीर कपूर और वाणी कपूर भी हैं।