शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sonam kapoor is very exited for janhvi kapoors film gunjan sexena the kargil girl
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020 (11:53 IST)

जाह्नवी की 'गुंजन सक्सेना : द का‍रगिल गर्ल' देखने को उत्साहित सोनम कपूर, बोलीं- इंतजार नहीं कर सकती

Janhvi Kapoor
फिल्म धड़क से बॉलीवुड में कदम रखने वाली बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर जल्द फिल्म ‘गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल' में दिखने वाली हैं। इस फिल्म में वह गुंजन सक्सेना की भूमिका निभाती नजर आएंगी।

 
फिल्म को लेकर जाह्नवी की बहन सोनम कपूर ने उत्साह जाहिर किया है। सोनम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें फिल्म ‘गुंजन सक्सेना- द कारगील गर्ल' का पोस्टर शेयर किया है। 
 
स्टोरी में सोनम कपूर ने कहा है, अब 24 अप्रैल तक इसके टेक ऑफ का इंतजार नहीं कर सकती। सबलोग अपना-अपना सीट बेल्ट बांध लें।
गौरतलब है कि इस फिल्म में जाह्नवी कपूर एयरफोर्स पायलट की भूमिका निभाती दिखेंगी। फिल्म में उनके अलावा पंकज त्रिपाठी लीड रोल में नजर आएंगे। इनके अलावा फिल्म में अंगद बेदी, विनीत कुमार सिंह और माही विज की भी अहम भूमिका होगी। बता दें कि फिल्म 13 मार्च, 2020 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसको बड़ा कर 24 अप्रैल कर दिया गया है।
 
बता दें कि गुंजन सक्सेना को भारत की पहली लड़ाकू महिला होने का गौरव प्राप्त है। उन्होंने 1999 की कारगिल लड़ाई में अपनी जान की परवाह न करते हुए अपने कई साथियों की जान बचाई थी। गुंजन को उनकी बहादुरी के लिए सूर्यवीर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।
 
ये भी पढ़ें
'पवन एंड पूजा' में दीप्ति नवल संग नजर आएंगे महेश मांजरेकर