मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. manushi chhillar will seen doing classical dance in upcoming film prithviraj
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020 (11:34 IST)

मानुषी छिल्लर के काम आया कुचिपुड़ी सीखना, पृथ्वीराज में करेंगी क्लासिकल डांस

मानुषी छिल्लर के काम आया कुचिपुड़ी सीखना, पृथ्वीराज में करेंगी क्लासिकल डांस - manushi chhillar will seen doing classical dance in upcoming film prithviraj
मिस वर्ल्ड रह चुकीं मानुषी छिल्लर फिल्म 'पृथ्वीराज' से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं, जिसमें वह अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी। फिल्म में अक्षय राजा पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभाते नजर आएंगे और मानुषी उनकी प्रेमिका संयोगिता के किरदार में नजर आएंगी।


मानुषी फिल्म के पहले गाने की शूटिंग पूरी कर चुकी है। मानुषी शूटिंग सेट पर हर रोज कुछ नया सीख रही हैं। वह एक ट्रेंड क्लासिकल डांसर भी हैं। उन्होंने राजा, राधा रेड्डी और कौशल्या रेड्डी से कुचीपुड़ी सीखा है।
मानुषी ने बताया कि सुबह जल्दी उठकर कुचिपुड़ी की ट्रेनिंग करना उन्हें फिल्म की शूटिंग के दौरान काम आया है। उन्होंने बताया, जब मैं छोटी बच्ची थी तब क्लासिकल डांस की मेरी ट्रेनिंग जाहिर तौर पर पृथ्वीराज के काम आई है। मैं अपने माता-पिता की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे डांस की तरफ धकेला क्योंकि आज जब मुझे ऐसे बड़े गानों पर परफॉर्म करना है तो मेरे लिए ये मुश्किल और फ्रस्ट्रेटिंग नहीं है।
 
उन्होंने कहा, जो डांस स्टेप मुझे करने थे उनके लेवल को देखकर बहुत उत्साहित थी लेकिन रिहर्सल्स के दौरान मैं बहुत कॉन्फिडेंट फील कर रही थी। मैंने जो चीजें पहले सीखी थी वो वापस मुझे याद आने लगीं और मैं कॉन्फिडेंट हो गई कि मैं ये कर सकती हूं।

इन सीक्वेंसेज ने मुझे बुरी तरह थका दिया लेकिन मुझे लगता है कि मैं इसे कर पाने में कामयाब रही हूं। मुझे खुशी है कि मेरे डायरेक्टर और कोरियोग्राफर इससे खुश थे।
 
फिल्म में अक्षय कुमार और मानुषी के अलावा मानव विज, आशुतोष राणा और सोनू सूद जैसे सितारे नजर आ सकते हैं। ये फिल्म इस साल दीवाली पर रिलीज होने जा रही है।
ये भी पढ़ें
जाह्नवी की 'गुंजन सक्सेना : द का‍रगिल गर्ल' देखने को उत्साहित सोनम कपूर, बोलीं- इंतजार नहीं कर सकती