गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Box Office opening Report of Bhoot stars Vicky Kaushal
Written By

Box Office पर कैसी है विक्की कौशल की 'भूत' की शुरुआत?

Box Office पर कैसी है विक्की कौशल की 'भूत' की शुरुआत? - Box Office opening Report of Bhoot stars Vicky Kaushal
शुभ मंगल ज्यादा सावधान और भूत 21 फरवरी को रिलीज हुई है। इस फिल्म में लीड रोल में विक्की कौशल हैं जो उरी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद मशहूर हो गए हैं। 
 
भूत और शुभ मंगल ज्यादा सावधान की टक्कर में यह माना जा रहा है कि आयुष्मान की फिल्म बहुत आगे रहेगी, लेकिन ऐसा नहीं है। भूत पीछे तो है, लेकिन बहुत ज्यादा नहीं। एडवांस बुकिंग रिपोर्ट यह बात स्पष्ट कर रही है। हो सकता है कि शाम के शो में भूत लीड ले ले। 
 
भूत के ट्रेलर ने लोगों में उत्सुकता दिखाई है। हालांकि हॉरर फिल्म सभी नहीं देखते हैं, लेकिन जो इस फिल्म का दर्शक वर्ग है वो भूत को लेकर उत्साहित है। 
 
इस तरह की फिल्में शाम और रात में अच्छा बिज़नेस करती है और उम्मीद है कि मल्टीप्लेक्सेस के शाम और रात के शो में सुबह की तुलना में दर्शक बढ़ेंगे। सुबह के शो में फिल्म को खास दर्शक नहीं मिले हैं। 
 
जहां तक पहले दिन के आंकड़े का अनुमान है तो फिल्म साढ़े छ: करोड़ तक का कलेक्शन कर सकती है। 
ये भी पढ़ें
आयुष शर्मा संग गैंगस्टर ड्रामा फिल्म में नजर आएंगे सलमान खान, निभाएंगे सिख पुलिसवाले का किरदार!