मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ayushmanns wife tahira kashyap reaction on kiss a jitendra kumar on screen
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020 (16:36 IST)

आयुष्मान खुराना के ऑनस्क्रीन लड़के को किस करने पर ताहिरा कश्यप ने कही यह बात

आयुष्मान खुराना के ऑनस्क्रीन लड़के को किस करने पर ताहिरा कश्यप ने कही यह बात - ayushmanns wife tahira kashyap reaction on kiss a jitendra kumar on screen
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना जल्द ही फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में नजर आने वाले हैं। जब से इस फिल्म का ट्रेलर सामने आया है तब से दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार हैस इस फिल्म में आयुष्मान एक गे के रोल में हैं और ट्रेलर में वह अपने को-स्टार जितेंद्र को किस करते नजर आ रहे हैं।

 
आयुष्मान का यह किस वाला सीन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ और अब इस पर उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप का भी रिएक्शन सामने आया है।
एक इंटरव्यू के दौरान ताहिरा से जब उनके पति आयुष्मान खुराना को एक आदमी को किस करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,  आयुष्मान को स्क्रीन पर एक आदमी को किस करते हुए देखने देखने के लिए काफी खुश हूं। सच में, अब मैं इसे एक कलाकार और अपने काम का सम्मान करने के नजरिए देखती हूं चाहे वो एक आदमी या औरत को किस करें। 
 
मैं सिर्फ उनके करैक्टर के प्रति इमोशन को देखती हूं। जब वो एक लड़की को किस करते हैं, तो मैं देख सकती हूं कि आदमी उसके साथ प्यार में है और इस प्यार को दिखाने के लिए क्या करने की जरूरत है। मैं अपनी फिल्मों में अपने किरदारों को वैसा ही बनाती हूं। और वह एक आदमी को किस करते हैं जो कि एक नेचुरल बात है और यह उनका नजरिया है अपने प्यार को एक्सप्रेस करने का।
 
फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में आयुष्मान और जितेंद्र कुमार समलैंगिक जोड़े की भूमिका में हैं। इस फिल्म को हितेश केवल्या ने लिखा और निर्देशित किया है। आनंद एल राय के यलो प्रोड्क्शंस और भूषण कुमार के टी-सीरीज द्वारा संयुक्त रूप से इसका निर्माण किया है। यह फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होने वाली है।
 
ये भी पढ़ें
इंडियन 2 के सेट पर हुए हादसे में बाल-बाल बचे कमल हासन और काजल अग्रवाल, डिजाइनर ने बताया आंखों-देखा हाल