गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kabir bedi asked for personal number but sunny leone gave her husband contect number
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020 (16:00 IST)

3 शादी कर चुके इस एक्टर ने मांगा सनी लियोनी का मोबाइल नंबर, एक्ट्रेस ने दिया पति का कॉन्टैक्ट!

3 शादी कर चुके इस एक्टर ने मांगा सनी लियोनी का मोबाइल नंबर, एक्ट्रेस ने दिया पति का कॉन्टैक्ट! - kabir bedi asked for personal number but sunny leone gave her husband contect number
मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी का कैलेंडर 2020 सुर्खियों में छाया हुआ है। बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा सनी लियोनी भी इस कैलेंडर में नजर आईं। हाल ही में इस कैलेंडर के लॉन्च इवेंट में कई बॉलीवुड सितारों में शिरकत की।

 
डब्बू रतनानी के इस कैलेंडर लॉन्च इवेंट में कुछ ऐसा हुआ, जो बेहद दिलचस्प था और मीडिया की सुर्खियों में आ गया। खबरों के अनुसार दिग्गज कलाकार कबीर बेदी ने कैलेंडर लॉन्च के दौरान सनी लियोनी से उनका कॉन्टैक्ट नंबर मांग लिया।
सनी लियोनी ने अपना पर्सनल कॉन्टैक्ट नंबर देने की बजाए कबीर बेदी को अपने पति डेनियल वेबर का नंबर दे दिया। हालांकि बाद में क्या हुआ, अब ये तो वही बता सकते हैं। सनी का ये फनी अंदाज फैंस को बहुत पसंद आया है।

अब इस खबर में कितनी सच्चाई हैं इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। इस इवेंट में सनी लियोनी अपने पति डेनियल वेबर के साथ पहुंचीं थी।
 
बता दें कि इस साल डब्बू रतनानी के कैलेंडर में सनी लियोनी ने टॉपलेस पोज दिया है। वे एक ब्लैक फोल्डर पकड़े हुए दिख रही हैं। सनी के अलावा कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर ने भी इस बार टॉपलेस शूट करवाया। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी आखिरी बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आथिया शेट्टी की फिल्म मोतीचूर चकनाचूर के एक आइटम नंबर में दिखीं थीं। फिलहाल वह अपने पति के साथ एक फिल्‍म की शूटिंग में बिजी हैं।
ये भी पढ़ें
जानिए तापसी पन्नू की 'रश्मि रॉकेट' ने किसे किया प्रेरित