शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sara ali khan to play double role in atrangi re romance with akshay kumar dhanush
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020 (14:16 IST)

'अतरंगी रे' में अक्षय कुमार और धनुष संग रोमांस करेंगी सारा अली खान, डबल रोल में आएंगी नजर!

Atrangi Re
निर्देशक आनंद एल राय अपनी अपकमिंग फिल्म 'अतरंगी रे' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान अहम भूमिका में दिखेंगे।

 
माना जा रहा था कि अतरंगी रे में अक्षय कुमार कैमियो करने जा रहे हैं और सारा अली खान और धनुष साथ में रोमांस करते नजर आएंगे। हालांकि आनंद एल राय ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था कि अक्षय कैमियो नहीं बल्कि एक महत्वपूर्ण रोल इस फिल्म में निभाते दिखेंगे।
अब ताजा खबरों की माने तो सारा अली खान फिल्म में डबल रोल निभाती नजर आ सकती हैं। खबरों के अनुसार सारा फिल्म अतरंगी रे में डबल रोल में हैं और अक्षय कुमार और धनुष के किरदारों के साथ दो अलग-अलग युगों में रोमांस करती नजर आएंगी। 
 
बताया जा रहा है कि सारा अली खान का किरादर बिहार से होगा जो कि, धनुष से प्यार करती है। कहानी में धनुष का नाता साउथ से दिखाया जाएगा। इन दोनों की क्रॉस कल्चर लव स्टोरी को दिखाया जाएगा। वहीं सारा अली खान, अतरंगी रे में अक्षय कुमार के स्पेशल किरदार संग भी रोमांस करती नजर आने वाली हैं। 
 
फिल्म में एक ही समय में 2 कहानियां देखने को मिलने वाली हैं। जिसमें सारा तो होगी ही लेकिन उनके लाइफ पार्टनर बदल जाएंगे। इसके साथ ही तीनों एक्टर्स के लुक भी अतरंगी रे में बदले नजर आने वाले हैं। अक्षय के लिए एक स्पेशल लुक तैयार करने की बात कही जा रही है।
ये भी पढ़ें
कियारा आडवाणी का टॉपलेस फोटोशूट फैंस को नहीं आया पसंद, सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़