अमिताभ बच्चन की फोटो देख भागीं रेखा, बोलीं- यहां खतरा है, Video वायरल
बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा हाल ही में जाने-माने फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के 2020 के कैलेंडर लॉन्च के मौके पर पहुंची। इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कह डाला जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, इस कैलेंडर लॉन्च पर कई बॉलीवुड सितारों के साथ एक फोटो अमिताभ बच्चन की भी लगी थी। जब रेखा इस इवेंट पर पहुंचीं, तो फोटोग्राफर्स ने उन्हें रैंपवॉक करने को कहा। जैसे ही रेखा रैंप वॉक करते-करते अमिताभ बच्चन की तस्वीर के सामने पहुंचीं, तो बोलीं- ‘ये डेंजर जोन है’ और वहां से तुरंत पलट कर वापस लौट गईं।
रेखा ने ये बात जिस अंदाज में कही, उसे सुनकर वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगते हैं। वहीं रेखा भी मुस्कुराती नजर आईं। इसके तुरंत बाद ही डब्बू रतनानी भी मौके पर पहुंच गए, उन्होंने रेखा के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। इस वीडियो में रेखा के साथ डब्बू रतलानी की बेटी भी नजर आ रही हैं।
बता दें कि रेखा पिछले साल भी अमिताभ बच्चन की तस्वीर के सामने पोज देने से बचती दिखी थीं। उनका वो वीडियो भी खूब वायरल हुआ था।