शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Rekha, Actress of Hindi Film Amitabh Bachchan Rishi Kapoor neetu Singh jaya Bachchan Vinod Mehra

रेखा के बारे में ऐसे खुलासे... रह जाएंगे दंग

रेखा के बारे में ऐसे खुलासे... रह जाएंगे दंग - Rekha, Actress of Hindi Film Amitabh Bachchan Rishi Kapoor neetu Singh jaya Bachchan Vinod Mehra
फिल्म अभिनेत्री रेखा की जिंदगी उतार-चढ़ाव से भरी हुई है। उनकी जिंदगी हमेशा रहस्यमयी रही है। उनके कई राज उजागर हुए हैं यासिर उस्मान द्वारा लिखी किताब 'रेखा- द अनटोल्ड स्टोरी' में। पेश है रेखा के कुछ किस्से।
 
15 वर्ष की रेखा 'अनजाना सफर' की शूटिंग कर रही थीं। निर्देशक ने एक्शन बोला और हीरो विश्वजीत ने रेखा को चूमना शुरू कर दिया। रेखा को किसिंग सीन के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। 5 मिनट तक विश्वजीत चूमते रहे और रेखा की आंखों से आंसू बहते रहे। यूनिट के लोग सीटियां मार रहे थे। रेखा डर गईं और उन्होंने विरोध नहीं किया। 

रेखा के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने विनोद मेहरा से शादी की थी। दोनों ने कोलकाता में गुपचुप तरीके से शादी कर ली और मुंबई में विनोद मेहरा के घर आए। वहां पर विनोद की मां आग बबूला होकर खड़ी थी। रेखा का स्वागत उन्होंने चप्पल से किया। रेखा उनका आशीर्वाद लेने के लिए झुकीं तो विनोद की मां ने उन्हें धक्का दे दिया। रेखा को मारने के लिए चप्पल निकाल ली। यह नजारा देख रेखा भाग खड़ी हुई।

इस पुस्तक के एक हिस्से में लिखा है कि ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी में रेखा मांग में सिंदूर भर कर पहुंच गईं। मेहमान और मीडिया चौंक गए। उन्हें शक हुआ कि कहीं रेखा ने गुपचुप शादी तो नहीं कर ली। उस समय उनके और अमिताभ के नजदीकियों के चर्चे थे। उसी पार्टी में अमिताभ भी मौजूद थे। रेखा उनके पास पहुंच गईं और बातचीत शुरू कर दी। यह देख जया बच्चन गुस्से से लाल हो गईं।

अमिताभ बच्चन और रेखा के चर्चे जब खूब होने लगे तो अमिताभ की पत्नी जया चिंतित हो गई। उन्होंने अमिताभ पर दबाव डाला कि रेखा के साथ उन्हें फिल्म नहीं करना चाहिए। रेखा को यह बात कुछ फिल्म निर्माताओं ने बताई कि अमिताभ अब रेखा के साथ फिल्म नहीं करना चाहते हैं। जब अमिताभ से रेखा ने पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं इस बारे में एक शब्द नहीं बोलूंगा, मुझसे कुछ भी मत पूछो।

रेखा को लेकर यह भी खुलासा हुआ है कि वे मुकद्दर का सिकंदर के ट्रायल शो में प्रोजेक्शन रूम में मौजूद थीं। वे वहां से सभी को देख पा रही थीं, लेकिन उन्हें कोई नहीं देख रहा था। रेखा ने देखा कि जया बच्चन अपने माता-पिता के साथ फिल्म देखने के लिए आईं। अमिताभ और रेखा के रोमांटिक दृश्यों के दौरान जया बच्चन की आंखों से आंसू निकल रहे थे। अमिताभ-रेखा की केमिस्ट्री को देख वह घबरा गईं।
ये भी पढ़ें
ब्लैक साड़ी पहन तृप्ति डिमरी ने गिराई हुस्न की बिजलियां, हॉट तस्वीरें वायरल