बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. 65 years sanjay dutt married 4th time with wife manyata dutt video goes viral
Last Modified: गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024 (12:35 IST)

65 साल के संजय दत्त ने चौथी बार रचाई शादी, पत्नी मान्यता संग फिर लिए सात फेरे

Sanjay Dutt fourth marriage
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। एक्टर ने पहली शादी ऋचा शर्मा संग रचाई थी। इसके बाद उन्होंने रिया पिल्लई संग दूसरी शादी की थी। रिया से तलाक के बाद संजय दत्त ने मान्यता संग तीसरी शादी की थी। 
 
वहीं अब 65 साल के संजय दत्त ने चौथी बार शादी रचा ली है। दरअसल, एक्टर ने अपनी पत्नी मान्यता संग ही एक बार फिर सात फेरे लिए हैं। सोशल मीडिया पर संजय दत्त का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मान्यता दत्त संग फेरे लेते नजर आ रहे हैं।  
 
वीडियो में संजय दत्त भगवा रंग के धोती-कुर्ता पहने दिख रहे हैं। उन्होंने माथे पर तिलक लगाया हुआ है। वहीं मान्यता व्हाइट कलर का सलवार-सूट पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने दुप्पटे से अपना सिर भी ढ़क रखा है। दोनों हवन कुंड के फेरे लेते दिख रहे हैं। 
 
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से संजय दत्त के घर का रेनोवेशन का काम चल रहा था, जो हाल ही में पूरा हुआ है। घर का काम पूरा होने और नवरात्रि का शुभ पर्व होने पर संजय दत्त ने अपने घर में पूजा का आयोजिन किया था। इसी पूजा के दौरान संजय दत्त और मान्यता ने सात फेरे लिए। 
ये भी पढ़ें
रतन टाटा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी आजमाया था हाथ, प्रोड्यूस की थी अमिताभ बच्चन की यह फिल्म