रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. when amitabh bachchan and rekha were caught talking in private on the set

जब अमिताभ बच्चन संग अकेले में पकड़ी गई थीं रेखा

when amitabh bachchan and rekha were caught talking in private on the set - when amitabh bachchan and rekha were caught talking in private on the set
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस रेखा प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही हैं। रेखा का नाम इंडस्ट्री के कई एक्टर्स संग जुड़ा। लेकिन इनमें सबसे खास नाम अमिताभ बच्चन का था। 70-80 के दौर में अमिताभ और रेखा की जोड़ी अपनी लव लाइफ को लेकर खूब चर्चा में रही है। 

 
कहा जाता है कि ये दोनों एक दूसरे के प्यार में पागल थे। लेकिन जब ये खबरें अमिताभ की पत्नी जया के कानों तक गई तो बवाल मच गया। ये किस्सा फिल्म 'राम बलराम' के सेट का है जिसमें रेखा और अमिताभ एक दूसरे के अपोजिट नजर आए थे।
 
उस वक्त तक जया को दोनों के रिश्ते के बारे में पता लग चुका था और वह नहीं चाहती थीं कि उनके पति अमिताभ रेखा के साथ काम करें। इसके लिए एक दिन अचानक जया सेट पर जा पहुंचीं और जब वह वहां पहुंची तो उन्होंने रेखा और अमिताभ बच्चन को प्राइवेट में बात करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
 
खबरों के मुताबिक ये देखकर जया अपना आपा खो बैठीं और उन्होंने सेट पर सभी के सामने रेखा को चांटा मार दिया। इसके बाद अमिताभ वहां से चुपचाप निकल गए। इतना ही नहीं जया ने फिल्म से रेखा को निकालने की पूरी कोशिश की लेकिन ये मुमकिन नहीं हो पाया क्योंकि रेखा ने फिल्म के डायरेक्टर विजय आनंद को मना लिया था। ऐसे में जया ने अमिताभ को फिल्म छोड़ने के लिए कहा लेकिन बिग बी ने उनकी बात नहीं मानी।
 
एक इंटरव्यू के दौरान रेखा ने अमिताभ और जया को लेकर भी कई बाते कही थीं। रेखा से जब अमिताभ और जया के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि जया अपने पति अमिताभ को लेकर इंसिक्योर नहीं हैं। वो स्ट्रॉन्ग हैं और मेरा अमिताभ बच्चन के साथ काफी अच्छा बॉन्ड है और रहेगा।
 
बता दें कि रेखा और अमिताभ बच्चन ने पहली बार फिल्म 'दो अनजाने' में साथ काम किया। दोनों ने साथ में फिल्म सुहाग, मुकद्दर का सिंकदर, मिस्टर नटवरलाल और सिलसिला जैसी फिल्में की थी। रेखा और अमिताभ की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद थी।
ये भी पढ़ें
कभी इस बॉलीवुड एक्ट्रेस संग रिलेशन में थे रतन टाटा, लेकिन अधूरी रह गई लव स्टोरी