रतन टाटा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी आजमाया था हाथ, प्रोड्यूस की थी अमिताभ बच्चन की यह फिल्म
प्रसिद्ध उद्योगपति एवं टाटा संस के मानद अध्यक्ष पद्म विभूषण रतन एन टाटा का बुधवार की रात निधन हो गया। उनके निधन से देशभर में शोक की लहर है। रतन टाटा ने लगभग हर फील्ड को एक्सप्लोर किया है। रतन टाटा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी हाथ आजमाया था। हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिली।
वैसे तो रतन टाटा को उद्योगपति के तौर पर जाना जाता है लेकिन उन्होंने एक बॉलीवुड फिल्म को भी प्रोड्यूस किया था। रतन टाटा ने वर्ष 2004 में फिल्म प्रोडक्शन में कदम रखा। उन्होंने टाटा इन्फोमीडिया के बैनर तले साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म 'ऐतबार' बनाई थी।
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, जॉन अब्राहम, बिपाशा बासु और सुप्रिया पिलगांवकर की अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया था। फिल्म ऐतबार वर्ष 1996 में रिलीज अमेरिकन फिल्म 'फियर' से प्रेरित थी।
फिल्म 'ऐतबार' में अमिताभ ने एक ऐसे प्रोटेक्टिव पिता का किरदार निभाया था, जो बेटी को उसके सनकी और खतरनाक बॉयफ्रेंड से बचाने के लिए किसी भी हद तक चला जाता है। यह फिल्म अपनी लागत भी वसूल नहीं कर पाई। रतन टाटा को काफी नुकसान हुआ था।
इस फिल्म की असफलता के बाद रतन टाटा ने अपनी जिंदगी में कभी कोई फिल्म नहीं बनाई। इस तरह 'ऐतबार' रतन टाटा की बनाई गई पहली और आखिरी फिल्म साबित हुई।