शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sirf ek banda kafi hai gets standing ovation at new york indian film festival
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 15 मई 2023 (15:47 IST)

मनोज बाजपेयी की 'सिर्फ एक बंदा काफी है' को न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में मिला स्टैंडिंग ओवेशन

मनोज बाजपेयी की 'सिर्फ एक बंदा काफी है' को न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में मिला स्टैंडिंग ओवेशन | sirf ek banda kafi hai gets standing ovation at new york indian film festival
Manoj Bajpayee Film Sirf Ek Bandaa Kafi Hai : नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर मनोज बाजपेयी की 'सिर्फ एक बंदा काफी है' ने न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई है। कुछ सबसे बड़े लीगल कोर्टरूम ड्रामा में से एक इस फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर सभी को प्रभावित किया और न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में अपनी स्क्रीनिंग के दौरान इसे स्टैंडिंग ओवेशन मिला। इसके साथ ही फिल्म लगातार दर्शकों के मन पर अपना प्रभाव छोड़ रही है और अपनी रिलीज के लिए उत्साह बढ़ा रही है।

 
ऐसे में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान मौजूद फिल्म के लीड एक्टर मनोज बाजपेयी ने कहा, इंटरनेशनल स्टेज पर दर्शकों से इस तरह की शानदार प्रतिक्रिया देखना एक जबरदस्त एहसास है। जब हमारी फिल्म को न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में स्टैंडिंग ओवेशन मिला तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए। मैं सभी का आभारी हूं।
 
निर्देशक अपूर्व सिंह कार्की ने साझा किया, दर्शकों को एक अहम संदेश भेजने के लिए पूरे दिल और कड़ी मेहनत के साथ बनाई गई इस फिल्म के लिए उनके द्वारा सराहा जाना एक विनम्र फीलिंग है। मुझे खुशी है कि हमारे कोशिशों को उसका रिवॉर्ड मिल रहा है, जिसके वह हकदार हैं।
 
भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर विनोद भानुशाली ने कहा, न्यूयॉर्क इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हमारी फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए एक बहुत ही प्रतिष्ठित मंच है। फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद से मुझे बहुत सारे संदेश मिल रहे हैं, मैं बेहद खुश हूं। सिर्फ एक बंदा काफी है उस तरह की फिल्म है जो सभी के देखने, सुनने और अनुभव करने के लायक है।
 
ज़ी स्टूडियोज और भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड प्रेजेंट्स अपूर्व सिंह कार्की द्वारा निर्देशित सुपर्ण एस वर्मा की कोर्ट रूम ड्रामा 'बंदा', विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, आसिफ शेख और विशाल गुरनानी द्वारा निर्मित और जूही पारेख मेहता द्वारा सह-निर्मित हैं। 'सिर्फ एक बंदा काफी है' 23 मई 2023 को जी5 पर प्रीमियर के लिए तैयार है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
प्राची हाड़ा ने बताया 'तेरी मेरी डोरियां' में बुलेट बाइक चलाने का अपना अनुभव