• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan takes lift to reach work amid unsolvable traffic jams
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 15 मई 2023 (11:26 IST)

अनजान शख्स से लिफ्ट मांगकर काम पर पहुंचे अमिताभ बच्चन, पोस्ट शेयर करके किया शुक्रिया

अनजान शख्स से लिफ्ट मांगकर काम पर पहुंचे अमिताभ बच्चन, पोस्ट शेयर करके किया शुक्रिया | amitabh bachchan takes lift to reach work amid unsolvable traffic jams
Amitabh Bachchan : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन 80 साल की उम्र में भी इंडस्ट्री में बेहद सक्रिय है। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। अमिताभ फैंस के साथ हर दिन अपने डेली रूटीन की जानकारी भी साझा करते हैं। हाल ही में बिग बी ने टाइम पर शूटिंग लोकेशन पर पहुंचने के लिए कुछ ऐसा कर दिया जिसे जान उनके फैंस हैरान रह जाएंगे।

 
दरअसल, अमिताभ बच्चन एक अनजान शख्स से बाइक पर लिफ्ट मांगकर शूटिंग लोकेशन पर पहुंचे। अमिताभ ने सोशल मीडिया पर उस अनजान शख्स के साथ तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने उसे धन्यवाद भी कहा है। 
 
तस्वीर में अमिताभ एक शख्स के पीछे रॉयल इनफील्ड बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, इस राइड के लिए धन्यवाद दोस्त। मैं तुम्हे नहीं जानता हूं, लेकिन तुमने मुझे सेट पर समय पर पहुंचाने में मदद की। तुमने इस उलझन भरे ट्रैफिक जाम में यह काम इतनी तेजी से किया। येलो टीशर्ट, शॉर्ट्स और कैप के ओनर, तुम्हें शुक्रिया। 
 
फैंस और सेलेब्स अमिताभ बच्चन की इस पोस्ट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। तमिताभ की नातिन नव्या नवेली ने इस पोस्ट पर लॉफिंग और रेड हार्ट इमोजी शेयर की है। हालांकि कई यूजर्स अमिताभ को हेलमेट पहनने की सलाह भी दे रहे हैं। 
 
अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों नाग अश्विन के 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग में बिजी हैं। बीते दिनों इस फिल्म के सेट पर अमिताभ घायल भी हो गए थे। इसके अलावा बिग बी धारा 84, गणपत और द इंटर्न के हिंदी रीमेक में दिखाई देंगे। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'गंदी बात' एक्ट्रेस सबा सौदागर ने बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी, शेयर की खूबसूरत वेडिंग तस्वीरें