शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. raj pandits romantic music video maahaul launched
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : रविवार, 14 मई 2023 (15:17 IST)

रोहित शेट्टी ने लॉन्च किया राज पंडित के रोमांटिक म्यूजिक वीडियो 'माहौल'

रोहित शेट्टी ने लॉन्च किया राज पंडित के रोमांटिक म्यूजिक वीडियो 'माहौल' | raj pandits romantic music video maahaul launched
music video maahaul : दिलो-दिमाग़ को सुकून पहुंचाने वाला गीत 'माहौल' एक ऐसा गाना है जिसमें प्रेम और समर्पण की अनोखा संगम देखने को मिलेगा। आईपी सिंह द्वारा लिखित इस गाने को गाया, कम्पोज और इसे प्रोड्यूस राज पंडित ने किया है। वह इस म्यूज़िक वीडियो में भी एक लीड एक्टर के तौर पर‌ नज़र आ रहे हैं और म्यूज़िक वीडियो में उनके साथ नज़र आ रही हैं बेहद ख़ूबसूरत वेदिका कौल व्यास।

 
मुंबई में म्यूज़िक वीडियो 'माहौल' को एक बड़े ही भव्य और शानदार अंदाज़ में‌ लॉन्च किया गया। इस मौके पर इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियों ने अपनी ख़ास मौजूदगी दर्ज कराई। जाने-माने‌ फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी और मशहूर संगीतकार जोड़ी सलीम-सुलेमान ने 'माहौल' के लॉन्च पर अपनी उपस्थिति से चार चांद लगा दिए।
 
लॉन्च के मौके पर 'माहौल' के म्यूज़िक वीडियो को देखने के बाद रोहित शेट्टी इस गाने से बेहद प्रभावित नज़र आए। उन्होंने‌ कहा, इस गाने की धुन और म्यूज़िक वीडियो में दर्शायी गयी सादगी दिल को छू लेने वाली है। राज ने इस गाने के साथ कमाल किया है और मुझे उसपर गर्व है कि उन्होंने‌ इस क़दर एक बेहद उम्दा किस्म का गाना दर्शकों के सामने पेश किया है।
 
'माहौल' के बारे में बात करते हुए सलीम मर्चेंट ने कहा, माहौल एक बेहद मधुर और कर्णप्रिय गाना है। मैंने पहले भी राज के साथ काम किया है और मैं यह कहना चाहता हूं कि राज एक बेहद प्रतिभाशाली है। वो ना सिर्फ़ एक बढ़िया गायक है, बल्कि वो एक बेहद अच्छे डांसर भी है। मुझे उसपर बहुत नाज़ और मुझे इस बात का पूरा यकीन है कि वो जल्द ही नई बुलंदियों को छुएगा।
 
एक से बढ़कर एक गानों को गाने‌ के‌ लिए जाने जानेवाले राज पंडित ने‌ 'माहौल' के रूप में अपने पहले रोमांटिक गाने को लॉन्च को लेकर बेहद उत्साह जताया। उन्होंने‌ कहा, यह एक ऐसा गाना है जो मेरे दिल के बेहद करीब है। इस गाने की सुकून भरी धुन से लेकर जिस अंदाज़ में इस गाने को शूट किया गया है, उस सबमें में आपको हमारी मेहनत, लगन के साथ-साथ प्यार का अक्स दिखाई देगा।
 
इस वीडियो सॉन्ग के लॉन्च के मौके पर जाने-माने फ़िल्ममेकर रोहित शेट्टी ने एक्श‌न क्लैप दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा, आमतौर पर एक्शन क्लैप किसी भी शॉट की शुरुआत में‌ दिया जाता है। अब जब मैंने इस गाने के लॉन्च के मौके पर क्लैप दे दिया है तो मैं उम्मीद करता हूं कि यह राज पंडित और उसकी पूरी टीम के लिए एक बढ़िया शुरुआत का संकेत साबित होगा।
 
'माहौल' के म्यूज़िक वीडियो में राज पंडित और वेदिका कौल व्यास ने लीड एक्टर्स के तौर पर काम किया है और गाने में उनकी केमिस्ट्री देखते ही बन रही है। यह गाना सभी प्रमुख म्यूज़िक स्ट्रीमिंग साइट्स पर उपलब्ध है। मर्चेंट रिकॉर्ड्स और गोडैडी इंडिया की प्रस्तुति 'माहौल' के म्यूज़िक वीडियो को सलीम-सुलेमान के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
क्या ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा 2' में काम करेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी?