मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. will nawazuddin siddiqui collaborate with rishab shetty for kantara 2
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 14 मई 2023 (16:21 IST)

क्या ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा 2' में काम करेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी?

Nawazuddin Siddiqui
Siddiqui: ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' पिछले साल रिलीज हुई थी। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित, लिखित और अभिनीत इस फिल्म ने न केवल देश में बल्कि विदेशी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। 'कांतारा' की सफलता के बाद एलान किया गया था कि इसका सीक्वल की बनेगा।  वहीं अब 'कांतारा 2' की शूटिंग भी जल्द शुरू होने वाली है।

 
चर्चा है कि 'कांतारा 2' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आ सकते हैं। इस बात का हिंट खुद नवाजुद्दीन ने दिया है। एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए नवाजउद्दीन ने बताया कि वह ऋषभ शेट्टी के थिएटर से जुड़े हैं। ऋषभ शेट्टी अपने रूट्स और ट्रेडिशनल फॉर्म को लेकर हमेशा ईमानदार रहे हैं। 
 
नवाजुद्दीन ने कहा, यहां तक कि वह इसे लेकर एक फिल्म भी बना रहे हैं। हम दोनों के एक ही गुरु हैं। हमारे बीच एक अच्छा कनेक्शन है और हम अब दोस्त भी हैं। 
 
नवाजुद्दीन के इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहे है कि वह जल्द ही ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा 2' में काम करने वाले हैं। हालांकि अभी तक इसकों लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। 
 
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में फिल्म 'अफवाह' में नजर आए थे। वह जल्द ही फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' में दिखेंगे। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
37 साल की उम्र में मां बनने जा रहीं यह एक्ट्रेस, मदर्स डे पर फैंस को दी खुशखबरी