• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Gandi Baat actress Saba Saudagar to tie the knot with chintan shah
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 15 मई 2023 (12:01 IST)

'गंदी बात' एक्ट्रेस सबा सौदागर ने बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी, शेयर की खूबसूरत वेडिंग तस्वीरें

'गंदी बात' एक्ट्रेस सबा सौदागर ने बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी, शेयर की खूबसूरत वेडिंग तस्वीरें | Gandi Baat actress Saba Saudagar to tie the knot with chintan shah
Saba Saudagar Wedding : वेब सीरीज 'गंदी बात' से धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस सबा सौदागार शादी के बंधन में बंध गई हैं। सबा ने गोवा में अपने बॉयफ्रेंड निर्देशक चिंतन शाह संग शादी रचाई। दोनों करीब 7 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। सबा 'बू सबकी फटेगी', 'क्रैकडाउन' और 'गंदी बात' समेत कई फिल्मों व वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं। 

 
सबा सौदागर ने 14 को चिंतन शाह के साथ गोवा में एक इंटीमेट वेडिंग की। उनकी शादी में बेहद करीबी दोस्त व परिवार के लोग ही शामिल हुए थे। सबा ने अपनी शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की है। 
 
तस्वीरों में सबा रेड कलर के लहंगे में बेहद खूबसूत दिख रही रही हैं। एक्ट्रेस ने भारी सीक्विन वाला लहंगा पहना है, जिस पर फ्लोरल पैटर्न है। सबा ने कुंदन ज्वेलरी के साथ अपने लुक को कम्प्लीट किया है। वहीं चिंतन व्हाइट कलर के बंदगला सूट में डैपर लग रहे हैं। 
 
बता दें कि सबा सौदागर ने 9 मई को बॉयफ्रेंड चिंतन शाह के साथ कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, हम केवल उन लोगों को हमारे बड़े दिन का हिस्सा बनाना चाहते है, जो वास्तव में हमारे लिए खुश हैं। बस इस पल को बिना किसी औपचारिकता के अपने प्रियजनों के साथ साझा करना चाहती हूं। 
 
सबा सौदागर ने अपने हनीमून डेस्टिनेशन का भी खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि यूरोप जाना हमेशा उनकी लिस्ट में रहा है, क्योंकि वह अपने पति के साथ फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के सीन को फिर से रीक्रिएट करना चाहती हैं। मैं यूरोप में ट्रेन के सीन को फिर से करने के लिए उत्सुक हूं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
बेटी की सगाई के बाद इमोशनल हुईं परिणीति चोपड़ा की मां, बोलीं- हर जगह एक ईश्वर है...