• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Rakul Preet Singh enjoyed the real Gujarati thali in Ahmedabad
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : सोमवार, 15 मई 2023 (16:44 IST)

रकुल प्रीत सिंह ने अहमदाबाद में उठाया असली गुजराती थाली का लुत्फ

रकुल प्रीत सिंह ने अहमदाबाद में उठाया असली गुजराती थाली का लुत्फ | Rakul Preet Singh enjoyed the real Gujarati thali in Ahmedabad
Rakul Preet Singh : बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत को हाल ही में अहमदाबाद में एक इवेंट में स्पॉट किया गया। इस दौरान असली गुजराती थाली देख जहां रकुल काफी टेम्ट नजर आई, वहीं वहां के लोग अपने शहर में पहुंची रकुल को देख जी भर उनपर अपना प्यार लुटते दिखे।

 
दरअसल, रकुल जो एक बिग टाइम फूडी भी हैं, इवेंट के दौरान अपनी भूख को शांत करने के लिए वहां के एक बहुत फेमस रेस्टोरेंट में पहुंची और जहां से सामने आई उनकी ये तस्वीरें और वीडियो इस बात का साफ सबूत हैं कि रकुल टेस्टी आम रस का स्वाद चखते हुए कितनी खुश और सेटिस्फाइड थी। 
 
यहां रकुल प्रीत सिंह ने फैंस के साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाई। अपनी लगातार अपरंपरागत भूमिकाओं और सराहनीय प्रदर्शनों के लिए रकुल प्रीत का पूरे देश में एक डेडिकेटेड फैनबेस है।
 
रकुल प्रीत सिंह के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही कमल हासन के साथ 'इंडियन 2' और एक्टर पावेल गुलाटी अभिनीत 'आई लव यू' में दिखाई देंगी।
Edited By : Ankit Piplodiya