मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sidharth shukla last adhura song first look poster release
Written By
Last Modified: रविवार, 17 अक्टूबर 2021 (14:41 IST)

सिद्धार्थ शुक्ला के आखिरी सॉन्ग 'अधूरा' का पोस्टर आया सामने, इस दिन होगा रिलीज

सिद्धार्थ शुक्ला के आखिरी सॉन्ग 'अधूरा' का पोस्टर आया सामने, इस दिन होगा रिलीज - sidharth shukla last adhura song first look poster release
बिग बॉस 13 विनर और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के 2 सितंबर को अचानक निधन से हर कोई सदमें में था। सिद्धार्थ के निधन के बाद लाखों दिलों पर राज करने वाली सिडनाज की जोड़ी हमेशा के लिए टूट गई। फैंस सिद्धार्थ और शहनाज गिल की जोड़ी को खूब पसंद करते थे। 

 
फैंस अपनी फेवरेट सिडनाज की जोड़ी को आखिरी बार स्क्रीन पर जल्द ही देख सकेंगे।‍ सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का आखिरी गाना 'अधूरा' जल्द ही रिलीज होने वाला है। इस गाने का लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है।
 
इस पोस्टर में सिद्धार्थ और शहनाज की क्यूट बॉन्डिंग नजर आ रही है। सिद्धार्थ शहनाज की नाक खींचते नजर आ रहे हैं। इस गाने को श्रेया घोषाल ने गाया है। 
श्रेया घोषाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सिद्धार्थ के आखिरी गाने का पोस्टर शेयर किया है। यह गाना 21 अक्टूबर को रिलीज होने जा रहा है। 
 
इस पोस्टर को शेयर करते हुए श्रेया ने लिखा, वो स्टार थे और हमेशा रहेंगे। लाखों दिलों का प्यार हमेशा चमकता रहेगा। हमारा अधूरा सॉन्ग है पर फिर भी पूरा रहेगा। सिडनाज का यह आखिरी गाना, हर फैन की ख्वाहिश है और हमेशा के लिए हमारे दिलों में जिंदा रहेगा।
 
बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद मेकर्स ने इस गाने को रीवैम्प किया है। उन्होंने इस गाने के जरिए सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट देने का फैसला किया है। पहले गाने का नाम हैबिट था, जिसे बदलकर अब अधूरा रखा गया है। 
 
ये भी पढ़ें
इंडियाज बेस्ट डांसर 2 : कंटेस्टेंट मेयीतेम्सू और जज मलाइका अरोरा में क्या है एक जैसा?