मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 15 salman khan says miesha iyer and ieshaan sehgal do not cross line
Written By
Last Modified: रविवार, 17 अक्टूबर 2021 (11:27 IST)

Bigg Boss 15 : मीशा अय्यर और ईशान सहगल का रोमांस देख भड़के सलमान खान, बोले- टेलीवजन पर कैसा लग रहा होगा

Bigg Boss 15 : मीशा अय्यर और ईशान सहगल का रोमांस देख भड़के सलमान खान, बोले- टेलीवजन पर कैसा लग रहा होगा - bigg boss 15 salman khan says miesha iyer and ieshaan sehgal do not cross line
'बिग बॉस 15' के घर में हर दिन जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। वहीं शो के दूसरे वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाते नजर आए। सलमान खान ने मीशा और ईशान की बढ़ती नजदीकियों पर उन्हें कम शब्दों में फटकार लगाईं।

 
पिछले कुछ समय में मीशा अय्यर और ईशान सहगल के बीच काफी नजदीकियां बढ़ी है। दोनों बिंदास होकर घर में रोमांस करते नजर आते हैं। जिसे देखने के बाद सलमान ने मीशा और ईशान को याद दिलाया कि वो जो कुछ कर रहें है वो एक नेशनल टेलीवजन पर कर रहें हैं।
सलमान खान ने कहा कि मीशा और ईशान आप जो कर रहें है वो नेशनल टेलीवजन पर कैसा लग रहा होगा इस बारे में सोचना चाहिए। अगर इससे आपको प्रॉब्लम नहीं है तो हमें भी कोई समस्या नहीं है। लेकिन यहां जो छप रहा है वो लाइफ लॉन्ग के लिए है।
 
उन्होंने कहा, आज से कई सालों के बाद भी ये क्लिप वायरल होती रहेगी। अगर भविष्य में आप साथ नहीं रहें तो फिर आप कैसा महसूस करेंगे? आपको हर तरीके से सोचना चाहिए और उसी के अनुसार एक्ट करना चाहिए।
 
सलमान खान ने मीशा को बिग बॉस के नियमों का पालन का करने की वजह से भी खरी-खोटी सुनाई। वह उनपर इस बात पर भी गुस्सा करते हैं कि वह स्मोकिंग रूम की जगह पूरे घर में घुमकर सिगरेट पीती हैं। वह कहते हैं कि आपकी मर्जी है आपको करना है लेकिन ऐसा करो की किसी को पता ना चले।
 
सलमान खान से डांट पड़ने के बाद मायशा रोने लगती हैं। जिसकी बाद प्रतीक सहजपाल और ईशान शांत कराने की कोशिश करते हैं और उसे बताते हैं कि वह कहां गलत थीं। मायशा इस हफ्ते घर के काफी रूल्स इन्ग्नोर करती दिखाई दी है।
 
ये भी पढ़ें
पहली को-स्टार सिमी ग्रेवाल थीं ऋषि कपूर का पहला क्रश!