शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. film kuch kuch hota hai completes 23 years of release
Written By
Last Modified: रविवार, 17 अक्टूबर 2021 (10:08 IST)

फिल्म 'कुछ कुछ होता है' को पूरे हुए 23 साल, करण जौहर ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

फिल्म 'कुछ कुछ होता है' को पूरे हुए 23 साल, करण जौहर ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट - film kuch kuch hota hai completes 23 years of release
बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर की सुपरहिट फिल्म 'कुछ कुछ होता है' को रिलीज हुए 23 साल पूरे हो गए हैं। करण जौहर ने वर्ष 1998 में रिलीज सुपरहिट फिल्म 'कुछ कुछ होता है' से बतौर निर्देशक अपनी शुरूआत की थी। 

 
फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में सलमान खान ने कैमियो रोल किया था। फिल्म के 23 साल पूरे होने पर करण जौहर ने एक इमोशनल नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के कुछ सीन हैं। करण जौहर ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, '23 साल का प्यार, दोस्ती और ढ़ेर सारी यादें। ये कैमरे के पीछे मेरा पहला मौका था। 
 
उन्होंने लिखा, इसने मुझमें सिनेमा के लिए एक अद्वितीय प्रेम को जगाया, जो मुझ में आज तक चल रहा है। सर्वश्रेष्ठ कलाकारों, क्रू और दर्शकों का आभार जो इस कहानी को 23 साल से प्यार करना जारी रखते हैं। शुक्रिया।
 
1998 में रिलीज हुई इस रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया था, जिसमें एक खूबसूरत लव ट्राएंगल दिखाया गया है। फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। 
 
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन के साथ यह सीन करने के बाद स्मिता पाटिल ने बहाए थे आंसू