बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. abhishek bachchan to play a cricketer for r balki
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 अक्टूबर 2021 (15:42 IST)

आर बाल्की की क्रिकेट पर आधारित फिल्म में नजर आएंगे अभिषेक बच्चन!

आर बाल्की की क्रिकेट पर आधारित फिल्म में नजर आएंगे अभिषेक बच्चन! - abhishek bachchan to play a cricketer for r balki
बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार आर बाल्की अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि वह क्रिकेट पर आधारित एक फिल्म लेकर आ रहे हैं।

 
खबरों के अनुसार के अनुसार आर बाल्की की इस फिल्म में अभिषेक बच्चन लीड रोल में नजर आएंगे। बाल्की काफी समय से अभिषेक बच्चन के साथ अपनी इस फिल्म को लेकर चर्चा कर रहे थे। 
इस फिल्म में अभिषेक धाकड़ बल्लेबाज की भूमिका निभाते नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि अगले साल की शुरुआत में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है।
 
खबरों के अनुसार फिल्म में लीड हीरोइन भी क्रिकेटर के किरदार में दिखेंगी। अभिषेक का नाम फिल्म के लिए तय है, लेकिन लीड एक्ट्रेस के लिए निर्देशक की तलाश अभी पूरी नहीं हुई है। अभिषेक वेब सीरीज ब्रीद के तीसरे सीजन की शूटिंग पूरी करने के बाद बाल्की की फिल्म शुरू करेंगे।
ये भी पढ़ें
सैफ अली खान के बाद कृति सेनन ने पूरी की 'आदिपुरुष' की शूटिंग, बोलीं- यह सफर इतनी जल्दी खत्म हो गया