• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shweta tiwari bold liplock scenes hum tum and them official trailer
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 दिसंबर 2019 (11:52 IST)

वेब सीरीज 'हम तुम एंड देम' का ट्रेलर रिलीज, श्वेता तिवारी ने जमकर दिए इंटीमेंट सीन

Web Series
टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा का रोल निभाकर घर-घर में लोकप्रिय हुईं एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अब वेब सीरीज का रुख कर लिया है। वे अल्ट बालाजी की नई वेब सीरीज 'हम तुम एंड देम' में नजर आएंगी। वेब सीरीज में पहली बार श्वेता का बोल्ड अंदाज देखने को मिलेगा। इस सीरीज का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है।

फैमिली ड्रामा और रोमांस के तड़के से भरपूर इस वेब सीरीज में श्वेता तिवारी के साथ एक्टर अक्षय ओबेरॉय नजर आएंगे। ट्रेलर में श्वेता और अक्षय के बोल्ड सीन्स की भरमार है। ट्रेलर में श्वेता तिवारी और अक्षय ओबेरॉय के बीच कई लिपलॉक सीन्स है। 
 
ये पहली बार होगा जब फैंस श्वेता तिवारी को ऑनस्क्रीन इंटीमेट सीन्स करते देखेंगे। 2 मिनट 42 सेकंड लंबे ट्रेलर में श्वेता-अक्षय को कई बार इंटीमेट होते देखा गया है।
 
इस सीरीज में श्वेता को एक प्रतिभाशाली टेक्सटाइल रिवाइवलिस्ट की भूमिका में देखा जाएगा, जोकि स्मार्ट और इंटैलिजेंट है, लेकिन काफी इमोशनल भी है। वहीं, दूसरी तरफ अक्षय एक लापरवाह की भूमिका निभाएंगे, जिसको दुनिया को कोई परवाह नहीं है। ये सीरीज 6 दिसंबर को जी5 पर रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
दबंग 3 देखकर सलीम खान बेटे सलमान को बोले- फिल्म को भूल जाओ