अजय देवगन और रोहित शेट्टी की फिल्म 'गोलमाल 5' की रिलीज डेट हुई फिक्स
लगातार कॉप ड्रामा बना कर रोहित शेट्टी लगता है थक चुके हैं इसलिए वे कॉमेडी फिल्म बनाना चाहते हैं। गोलमाल सीरिज से बेहतर उनके लिए भला क्या हो सकता है।
पिछले दिनों खबर आई थी कि गोलमाल 5 की न केवल तैयारियां शुरू हो गई है बल्कि स्क्रिप्ट भी फाइनल हो गई है। अगले साल से शूटिंग शुरू होने वाली है और अब खबर आई है कि रिलीज डेट भी फिक्स हो गई है।
फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि गोलमाल 5 को 2021 की दिवाली पर रिलीज किया जाएगा। 2021 में दिवाली 4 नवम्बर को है और इसी के आसपास फिल्म रिलीज होगी।
त्योहार के मौसम में लोग हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्म देखना पसंद करते हैं। इस वर्ष भी दिवाली पर रिलीज हुई हाउसफुल 4 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की।
गोलमाल अगेन भी दिवाली पर रिलीज हुई थी और अजय-रोहित की इस फिल्म ने दो सौ करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था।
गोलमाल सीरिज बेहद लोकप्रिय है। इस सीरिज की चारों फिल्में गोलमाल, गोलमाल रिटर्न्स, गोलमाल 3 और गोलमाल अगेन हिट रही है। गोलमाल 5 के साथ ही यह बॉलीवुड की सबसे लंबी सीरिज हो जाएगी।
जहां तक कलाकारों का सवाल है तो अजय देवगन, अरशरद वारसी, श्रेयस तलपदे, कुणाल खेमू, तुषार कपूर, मुकेश तिवारी का फिल्म में चयन तय है। हीरोइन का चुनाव होना अभी बाकी है।