• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sara ali khan with salman khan in aanand l rai next film
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 दिसंबर 2019 (11:12 IST)

आनंद एल राय की फिल्म में सलमान खान के साथ रोमांस करती नजर आएंगी सारा अली खान!

आनंद एल राय की फिल्म में सलमान खान के साथ रोमांस करती नजर आएंगी सारा अली खान! - sara ali khan with salman khan in aanand l rai next film
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'दबंग 3' को लेकर चर्चा में बने हुए है। इस फिल्म में सलमान खान एक बार फिर से सोनाक्षी सिन्हा के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे। साथ ही वह सई मांजरेकर के साथ रोमांस करते भी नजर आएंगे।

 
अब एक और खबर सामने आ रही है कि सलमान खान जल्द ही सारा अली खान के साथ दिखाई देंगे। बताया जा रहा है कि सलमान खान और सारा अली खान की जोड़ी पहली बार डायरेक्टर आनंद एल राय के साथ काम करते दिखाई देंगे। 
खबरों के अनुसार आनंद एल राय सलमान खान को अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते है। तो वहीँ सारा अली खान भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है। 
 
पिछले दिनों सारा अली खान ने आनंद एल राय से खास मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने आनंद एल राय से रिक्वेस्ट की थी कि वो अपनी आगामी फिल्म में उनको कास्ट करें। वो उनके साथ काम करना चाहती है।
 
बता दें सारा अली खान ने हाल ही में इम्त‍ियाज अली की फिल्म लव आज कल की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म में वो कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। इसके साथ ही सारा कुली नंबर 1 की शूटिंग में भी बिजी है।
ये भी पढ़ें
अजय देवगन और रोहित शेट्टी की फिल्म 'गोलमाल 5' की रिलीज डेट हुई फिक्स