मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. akshay kumar announces bhumi pednekar new film durgavati
Written By
Last Modified: रविवार, 1 दिसंबर 2019 (08:18 IST)

अक्षय कुमार ने की फिल्म 'दुर्गावती' की घोषणा, भूमि पेडनेकर निभाएंगी लीड रोल

अक्षय कुमार ने की फिल्म 'दुर्गावती' की घोषणा, भूमि पेडनेकर निभाएंगी लीड रोल - akshay kumar announces bhumi pednekar new film durgavati
बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर में से एक अक्षय कुमार ने इस साल केसरी, मिशन मंगल और हाउसफुल 4 जैसे धमाकेदार फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त पदर्शन किया है। उनकी अगली फिल्म गुड न्यूज भी जल्द ही रिलीज होने जा रही हैं।


अक्षय इन दिनों रोहित शेट्टी कि फिल्म 'सूर्यवंशी' की शूटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा उनके पास लक्ष्मी बॉम्ब, पृथ्वीराज, बच्चन पांडे और बेल बॉटम जैसी फिल्में हैं। वहीं अब अक्षय ने अपने प्रोडेक्शन वेंचर की नई फिल्म की घोषणा की है।
फिल्म का टाइटल दुर्गावती है और इसमें भूमि पेडनेकर लीड रोल में होंगी। वहीं अक्षय केप ऑफ गुड फिल्म्स के बैनर तले इसके प्रजेंटर हैं। अक्षय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है।
 
अक्षय ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे भूमि पेडनेकर, भूषण कुमार, विक्रम मल्होत्रा और अशोक के साथ नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा कि भूमि पेडनेकर को दुर्गावती में और इसके रूप में घोषणा करते हुए बहुत एक्साइटेड हूं। इस डरावनी-थ्रिलर की शूटिंग जनवरी के मध्य में शुरू होगी। इसे केप ऑफ गुड फिल्म्स और भूषण कुमार प्रजेंट कर रहे हैं। वहीं विक्रम मल्होत्रा इसके प्रोड्यूसर हैं और अशोक फिल्म के डायरेक्टर हैं।

तस्वीर में सभी लोगों ने एक-एक कार्ड पकड़ा हुआ जिसमें फिल्म में उनकी भूमिका लिखी हुई है। भूमि की स्लेट पर हीरो लिखा हुआ है। वे इस फिल्म की असली हीरो होंगी। भूमि पेडनेकर दुर्गावती में किस तरह के किरदार के साथ नजर आएंगी ये तो समय ही बताएगा।
 
बताया जा रहा है कि 'दुर्गावती' तेलुगु की हॉरर थ्रिलर फिल्म 'भागमती' की हिन्दी रीमेक है, जिसमें अनुष्का शेट्टी, उन्नी मुकुंदन, जयराम, ऊषा सरत और विद्युलेखा रमन की अहम भूमिका थी। यह फिल्म 26 जनवरी 2018 को रिलीज हुई थी।
 
ये भी पढ़ें
टाइगर श्रॉफ ने रीक्रिएट किया हॉलीवुड फिल्म 'मेट्रिक्स' का आइकॉनिक एक्शन सीन, वायरल हुआ वीडियो