• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. black widow to release in india 30 april 2020 clash with varun dhawan coolie no 1
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 नवंबर 2019 (07:04 IST)

वरुण धवन की 'कुली नंबर 1' को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देगी हॉलीवुड की 'ब्लैक विडो'

Varun Dhawan
साल 2020 में बॉलीवुड और हॉलीवुड की कई फिल्में धूम मचाने के लिए तैयार है। 2020 में रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक हॉलीवुड की 'ब्लैक विडो' अब भारत में 30 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है।


मार्वेल की एवेंजर्स एंडगेम के बाद ब्लैक विडो उनकी अगली बड़ी सुपरहीरो ड्रामा है। मार्वेल सिनेमैटिक यूनिवर्स की यह फिल्म अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ सहित कई भाषाओं में व्यापक रूप से रिलीज होने के लिये तैयार है।
 
वहीं 1 मई 2020 को वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म 'कुली नंबर 1' रिलीज होगी। एक दिन पहले ही ब्लैक विडो के रिलीज होने से वरुण धवन की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर नुकसान उठाना पड़ सकता है।
'ब्लैक विडो' यदि 'एवेंजर्स: एंडगेम' जैसी रिलीज होती है, तो यह कुली नम्बर 1 को कड़ी टक्कर दे सकती है। गौरतलब है कि एवेंजर्स: एंडगेम ने कई अन्य बॉलीवुड फिल्म के साथ रिलीज होने के बाद भी उन्हें पीछे छोड़कर पहले दिन ही 50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
 
भारत में हॉलीवुड फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है और 'ब्लैक विडो' मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। वहीं 'कुली नंबर 1' का भी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस शेयर करती है या कोई एक सुपरहिट होकर दूसरी को इस रेस से बाहर करती है।
ये भी पढ़ें
प्रियदर्शन की 'हंगामा 2' में नजर आएंगी शिल्पा शेट्टी, परेश रावल के साथ मिलकर लगाएंगी कॉमेडी का तड़का!